छत्तीसगढ़

CG – गणेश विसर्जन झांकी के मद्देनजर रखते हुए शहर में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए आदतन 05 आपराधिक लोगो के विरूद्ध थाना बसंतपुर पुलिस की कार्यावाही…

थाना बसंतपुर पुलिस कार्यवाही।

गणेश विसर्जन झांकी के मद्देनजर रखते हुए शहर में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए आदतन 05 आपराधिक लोगो के विरूद्ध थाना बसंतपुर पुलिस की कार्यावाही

अनावेदकगणो के विरूद्व धारा 170,126,135(3) भा0ना0सु0सं0 के तहत् कार्यवाही कर जेल भेजा गया।

अनावेदकगणों को गिरफ्तार कर एस0डी0एम0 न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।

आगे भी आदतन अपराधियों एवं आसमाजिक तत्वों विरूद्व शहर में शांति व्यावस्था बनाये रखने हेतु जारी रहेंगी कार्यवाही।

नाम अनावेदक :- 01. गणेश उर्फ छोटू पिता कामराज गोड उम्र 28 साल निवासी शिकारीपारा थाना बसंतपुर जिला राजांदगांव।

02. पीताम्बर साहू पिता मेघनाथ साहू उम्र 28 साल निवासी राजीवनगर थाना बसंतपुर जिला राजनांदगांव।

03. संतोष देवदास पिता मन्नू देवदास उम्र 50 साल निवासी फिरंतीन मंदिर के पास थाना बसंतपुर जिला राजनांदगांव।

04. सरजू राजपूत पिता सुरेश सिंह राजपूत उम्र 27 साल निवासी बंगालीचाल थाना बसंतपुर जिला राजनांदगांव।

05. मनीष गुप्ता पिता नरेश गुप्ता उम्र 19 साल निवासी राजीवनगर नंदई कुंआ चौक थाना बसंतपुर जिला राजनांदगांव।

राजनांदगांव। पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव मोहित गर्ग (भा0पु0से0) के मार्गदर्शन पर अति0 पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमती वैशाली जैन (भा0पु0से0) के निर्देशन पर निरीक्षक एमन साहू, थाना प्रभारी बसंतपुर के नेतृत्व में थाना बसंतपुर पुलिस द्वारा गणेश चतुर्थी एवं विसर्जन झांकी को शांतिपूर्ण एवं सौहद्रपूर्ण ढंग से मनाने के संबंध में थाना बसंतपुर क्षेत्रान्तर्गत में लगातार आपराधिक एवं असामाजिक लोगो पर कार्यवाही किया जा रहा है, तथा शहर के चौक चौराहों व भीडभाड एवं भीतरी इलाकों में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सतत् निगाह रखी जा रही है।

इस क्रम में आज दिनांक 04.09.2025 को सूचना के आधार पर थाना बसंतपुर क्षेत्रान्तर्गत में अलग-अलग मोहल्ले में हो हुल्लड करने वाले असमाजिक एवं आपराधिक प्रवृत्ति के लोग 01. गणेश उर्फ छोटू पिता कामराज गोड उम्र 28 साल निवासी शिकारीपारा 02. पीताम्बर साहू पिता मेघनाथ साहू उम्र 28 साल निवासी राजीवनगर 03. संतोष देवदास पिता मन्नू देवदास उम्र 50 साल निवासी फिरंतीन मंदिर के पास राजनांदगांव 04. सरजू राजपूत पिता सुरेश सिंह राजपूत उम्र 27 साल निवासी बंगालीचाल राजनांदगांव 05. मनीष गुप्ता पिता नरेश गुप्ता उम्र 19 साल निवासी राजीवनगर नंदई कुंआ चौक राजनांदगांव के विरूद्व धारा 170,126,135(3) भा0ना0सु0सं0 के तहत् कार्यवाही कर अनावेदकगणों को गिरफ्तार कर माननीय एस0डी0एम0 न्यायलय के समक्ष पेश किया गया तथा माननीय न्यायालय से उपरोक्त सभी अनावेदगणो का जेल वारंट प्राप्त होने पश्चात जेल दाखिल किया गया।

उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक एमन साहू थाना प्रभारी बसंतपुर, उनि0 सतउ राम नेताम, सउनि. डेमिन साहू, प्र0आर0 किशोर यादव म0प्र0आर0 सीमा जैन, मेनका साहू एवं अन्य स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही।

Related Articles

Back to top button