छत्तीसगढ़

CG – गांजा व्यापारी कृष्ण कुमार गुप्ता उर्फ छल्लु गुप्ता को फिर आबकारी संभागीय उड़नदस्ता टीम ने एक किलो गांजा एवं बाइक के साथ किया गिरफ्तार, जेल दाखिल की कार्यवाही…

गांजा व्यापारी कृष्ण कुमार गुप्ता उर्फ छल्लु गुप्ता को फिर आबकारी संभागीय उड़नदस्ता टीम ने एक किलो गांजा एवं बाइक के साथ किया गिरफ्तार, जेल दाखिल की कार्यवाही

सीतापुर। आज संभागीय आबकारी उड़नदस्ता टीम को तब एक और सफलता मिली जब आबकारी उड़नदस्ता की टीम रंजीत गुप्ता के नेतृत्व में सीतापुर क्षेत्र में गस्त कर रही थी तभी मंगारी मेन रोड पर दूसरी तरफ से गांजा व्यापारी कृष्ण कुमार गुप्ता उर्फ छल्लु गुप्ता गुजर रहा था।। उड़न दस्ता की सरकारी गाड़ी देख कृष्ण कुमार गुप्ता अपनी बाइक को तेजी से भगाने लगा जैसे ही उड़नदस्ता की टीम अपनी बोलेरो वाहन को उसका पीछा करने के लिए मोड़ी वैसे ही आगे जाकर कृष्ण कुमार गुप्ता मंगारी मेन रोड पर यू पी ढाबा के पास रोड पर गिरे गिट्टी के ऊपर बाइक से फिसल कर गिर गया,, गिरने के बाद वह घायल हो गया भाग नहीं पाया।जब उसके सुपर स्प्लेंडर बाइक CG15DY1589 को चेक किया गया तो उसकी डिक्की में एक पॉलिथीन में 1 किलो 20 ग्राम गांजा पाया गया।। आरोपी कृष्ण कुमार गुप्ता ने बताया कि उसके पास गांजा था इसीलिए वह भाग रहा था।। आरोपी कृष्ण कुमार गुप्ता को एनडीपीएस एक्ट की धारा 20 बी के तहत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया है जहां से उसे जेल दाखिल का आदेश प्राप्त हुआ।।

आरोपी कृष्ण कुमार गुप्ता उर्फ छल्लु गुप्ता को पूर्व में भी 5-5-2024 को सहायक जिला आबकारी अधिकारी रंजीत गुप्ता द्वारा 10 किलो गांजा में जेल डाला गया था।

उक्त कार्रवाई सहायक जिला आबकारी अधिकारी रंजीत गुप्ता द्वारा की गई,,साथ में आबकारी उप निरीक्षक टी आर केहरी भी उपस्थित रहे।। हमराह स्टाफ में मुख्य आबकारी आरक्षक रमेश दुबे, अशोक सोनी,, नगर सैनिक गणेश पांडे, रणविजय सिंह, महिला सैनिक राजकुमारी सिंह एवं संगीता उपस्थित रहे। आबकारी स्टाफ नीरज चौहान की भी विशेष भूमिका रही।

Related Articles

Back to top button