CG Ganja Smuggling : पुलिस की बड़ी कार्रवाई,कार के गुप्त चेंबर से 27 किलो गांजा बरामद, तीन तस्कर गिरफ्तार…

Ganja Smuggling: गरियाबंद जिले में फिंगेश्वर पुलिस (Fingeshwar Police) ने शनिवार को एक बड़ी सफलता हासिल की। पुलिस ने तीन अंतरराज्यीय गांजा तस्करों (Ganja Smugglers) को धर दबोचा। उनकी कार से 27 किलो गांजा (27 Kg Ganja) बरामद किया गया, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 2 लाख 70 हजार रुपये बताई जा रही है।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अजय आर्य (Ajay Arya) और पवन (Pawan), दोनों मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) निवासी तथा फिरोज (Firoz),
पुलिस के मुताबिक, यह गिरोह ओडिशा (Odisha) से गांजा लेकर मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र सप्लाई करने का काम कर रहा था। पुलिस को चकमा देने के लिए कार में एक विशेष गुप्त चेंबर बनाया गया था, जिसमें गांजा छिपाकर ले जाया जा रहा था।
पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा
मुखबिर से मिली सूचना पर फिंगेश्वर पुलिस ने इलाके में घेराबंदी की। जैसे ही तस्करों ने पुलिस को देखा, वे कार भगाने लगे, लेकिन सतर्क जवानों ने उन्हें तुरंत रोक लिया। तलाशी के दौरान कार में छिपा गांजा बरामद किया गया और तीनों तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया।
नेटवर्क खंगालने में जुटी पुलिस
फिंगेश्वर पुलिस का कहना है कि आरोपियों से पूछताछ जारी है। आशंका है कि यह गिरोह लंबे समय से ओडिशा से गांजा लाकर पड़ोसी राज्यों में खपाने का काम कर रहा था। पुलिस अब इनके नेटवर्क और सप्लाई चेन में जुड़े अन्य लोगों की तलाश में जुटी है।