छत्तीसगढ़

CG – गांजा की तस्करी ब्रेकिंग : 04 बैग में मादक पदार्थ गांजा के साथ जगदलपुर – रायपुर रोड में बस का इंतजार करते पाये सभी आरोपी पकड़े गये…

अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा तस्करो पर बस्तर पुलिस की पुनः कार्यवाही

04 बैग में मादक पदार्थ गांजा के साथ पकड़े गये सभी आरोपी

जगदलपुर रायपुर रोड में बस का इंतजार करते पाये जाने सभी आरोपी

सभी आरोपी दिगर अलग अलग राज्य(राजस्थान,हरियाणा,उडिसा) के निवासी

मामला सिटी कोतवाली जगदलपुर क्षेत्र लालबाग आमागुडा चौक का

आरोपी से 30.84 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद

जप्तशुदा गांजा की अनुमानित कीमत 308400/- रूपये

जप्त संपत्ति :-

1. एक मोटर सायकल क्रमांक-ओडी.10.क्यु.0185

2.मोबाईल फोन 04 नग

3. आधार कार्ड, आरसी कार्ड, एटीएम कार्ड

नाम आरोपी :- 1.रवि कुमार पिता सुमेर सिंह उम्र 30 साल नि0 ग्राम नानवास, थाना बुहाना, जिला झुंझुनु (राजस्थान)

2. सिन्टू कुमार पिता लालसिंग उम्र 25 निवासी ग्राम चेलावास थाना कनीनार जिला महेन्द्रगढ (हरियाणा)

3. सुकरंजन राय पिता मनीमोहन राय उम्र 27 साल निवासी एमव्ही पटारू 54 थाना कालीमेला जिला मलकानगिरी (उडीसा)

जगदलपुर। पुलिस अधीक्षक, शलभ कुमार सिन्हा के नेतृत्व मेें बस्तर पुलिस के द्वारा अपराधिक तत्वों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही किया जा रहा है। इसी तारतम्य में अवैध मादक पदार्थ गांजा तस्करों पर, कार्यवाही करने में बस्तर पुलिस को सफलता मिली है।

ज्ञात हो कि थाना सिटी कोतवाली जगदलपुर को सूचना प्राप्त हुआ था कि एक मोटर सायकल में सवार तीन व्यक्ति 04 बैगो में अवैध मादक पदार्थ गांजा रखकर लालबाग चौक में बस का इंतजार कर रहे है कि सूचना पर पुलिस अधीक्षक, शलभ कुमार सिन्हा के मार्गदर्शन में अति. पुलिस अधीक्षक माहेश्वर नाग के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक आकाश, श्रीमाल के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी सिटी कोतवाली शिवानंद सिंह के नेतृत्व में टीम गठित कर, कार्यवाही हेतु टीम रवाना किया गया था।

उक्त टीम के द्वारा लालबाग आमागुडा चौक पहुंचकर घेराबंदी कर, संदिग्ध व्यक्तियो को पकड़कर, हिरासत में लेकर पुछताछ करने पर अपना-अपना नाम रवि कुमार निवासी राजस्थान,सिन्टु कुमार हरियाणा एवं सकरंजन राय निवासी उडिसा के रहने वाले बताये। जिनके तीनो बैग में ंरखे अवैध मादक पदार्थ गांजा रखने के संबंध में पुछने पर रवि कुमार ने सुखरंजन राय से मोबाईल से संपर्क कर 30 किलो गांजा खरीदने के लिये 1,20,000 रूपये आॅनलाईन दिया और अपने दोस्त सिन्टु कुमार को मोबाईल से बात कर गांजा खरीदने जिला बस्तर छ0ग0 जाने है कहकर अपने दोस्त के साथ जगदलपुर आया और सुखरंजन राय से 04 बैग 30 किलो गांजा लेकर जगदलपुर से रायपुर जाने के लिये आमागुडा लालबाग चैक के पास तीनो बस का इंतजार करना बताये।

1. रवि कुमार के सामान की तलाशी लेने पर एक स्लेटी रंग के पिट्ठु बैग अंदर भुरे रंग का सेलोटेप से लिपटा हुआ 01 पैकेट,

2. सुकरंजन राय के सामान की तलाषी लेने पर 1.एक स्लेटी रंग के पिट्ठु बैग अंदर भुरे रंग का सेलोटेप से लिपटा हुआ सिल्लीनुमा 02 पैकेट एवं एक स्लेटी रंग के पिट्ठु बैग अंदर भुरे रंग का सेलोटेप से लिपटा हुआ सिल्लीनुमा 01 पैकेट

3. सिन्टु कुमार के सामान की तलाषी लेने पर एक नीला रंग के पिट्ठु बैग अंदर भुरे रंग का सेलोटेप से लिपटा हुआ सिल्लीनुमा 02 पैकेट अवैध मादक पदार्थ गांजा एवं रवि कुमार से एक पोको कंपनी का मोबाईल,सिन्टु कुमार से एक ओप्पो मोबाईल एवं सुकरंजन राय से एक वीवो एवं एयरटेल का दो मोबाईल, आधार कार्ड, आर0सी0 कार्ड,एटीएम कार्ड तथा एक मोटर सायकल मिला। संदेहियो से इस संबंध में पुछने पर गांजा रखने का कोई वैधानिक प्रत्युत्तर नही दिया गया।

आरोपियो का कृत्य एनडीपीएस एक्ट की परिधि में आने से मादक पदार्थ गांजा कुल 30.84 किलोग्राम अनुमानित कीमती लगभग-308400 रूपये को जप्त किया गया है। मामले में आरोपियो के विरूद्ध थाना सिटी कोतवाली में धारा 20(ख) एनडीपीएस. एक्ट के तहत अपराधिक प्रकरण पंजीबद्व कर, अनुसंधान में लिया गया। आरोपियो को विधिवत् गिरफ्तार कर, न्यायिक रिमांड पर न्यायालय रवाना किया जा रहा है।

महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले अधिकारी :-

निरीक्षक – शिवानंद सिंह
उपनिरी.- प्रमोद सिंह ठाकुर
सउनि. – भुवनेस्वर पाण्डेय
प्र.आर. – उमेश चंदेल, अनंत बघेल, विनोद चांदने, हीरालाल भंडारी
आरक्षक – युवराज सिंह ठाकुर,रवि सरदार, रवि कुमार ठाकुर, सोनू गौतम।

Related Articles

Back to top button