छत्तीसगढ़

CG – 4.75 करोड़ का गांजा जब्त : शातिर तरीके से हो रही थी गांजे की तस्करी, 4.75 करोड़ का गांजा जब्त, नशे के 2 सौदागर गिरफ्तार…..

महासमुंद। छत्तीसगढ़ के महासमुंद पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने दो अन्तर्राज्यीय तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 4.75 करोड़ का गांजा जब्त किया गया है। दोनों आरोपी महाराष्ट्र के रहने वाले है।

दरअसल, ऑपरेशन निश्चय के तहत जिले की एंटी नारकोटिक्स फोर्स द्वारा अवैध मादक पदार्थों की तस्करी पर प्रभावी नियंत्रण के लिए लगातार कार्रवाई की जा रही है। मादक पदार्थ सप्लाई के पूरे नेटवर्क को ध्वस्त करने के उद्देश्य से एंड टू एंड इन्वेस्टिगेशन करते हुए सोर्स व डिस्ट्रीब्यूशन पॉइंट तक प्रभावी कार्रवाई की जा रही है।

इसी क्रम में थाना कोमाखान क्षेत्र में जिले की एंटी नारकोटिक्स फोर्स व थाना कोमाखान पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा कार्रवाई करते हुए 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के कब्जे व गांजा परिवहन में प्रयुक्त वाहन से 950 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा कीमती 4 करोड़ 75 लाख रुपये परिवहन में प्रयुक्त आईचर ट्रक क्रमांक MH 20EG 3969 कीमती 15 लाख रुपये, 2 नग मोबाइल कीमती 7 हजार रुपये व नगद 4050 रुपये जब्त किया गया।

प्रकरण में आरोपीगण का कृत्य एनडीपीएस अधिनियम की धारा 20 के अंतर्गत दण्डनीय पाए जाने से थाना कोमाखान में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। प्रकरण में एंड टू एंड इन्वेस्टिगेशन की प्रक्रिया में फॉरवर्ड लिंक एवं बैकवर्ड लिंक को पकड़ने हेतु टीम रवाना की गई है।

गिरफ्तार आरोपी

1. अक्षय भोरजे पिता पद्माकर भोरजे उम्र 26 वर्ष, निवासी अकोला देव, थाना टेमणी, जिला जालना, महाराष्ट्र।

2. सुभम आरटे पिता बालाजी आरटे उम्र 24 वर्ष, निवासी कुच्चबघवा, जुना जालना, थाना कदीम, जिला जालना, महाराष्ट्र।

जब्त संपत्ति

1. 950 किलोग्राम गांजा कीमती 4 करोड़ 75 लाख रुपये।

2. आईचर ट्रक क्रमांक MH 20EG 3969 कीमती 15 लाख रुपये।

3. 02 नग मोबाइल कीमती 7 हजार रुपये।

4. नगद 4050 रुपये।

कुल जुमला कीमती 4 करोड़ 90 लाख 11 हजार 50 रुपये।

विगत 01 माह में जिले में समग्र कार्यवाही

Related Articles

Back to top button