छत्तीसगढ़

CG – युवती ने की आत्महत्या : NDPS एक्ट में आरोपी पिता की पूछताछ के लिए पुलिस ने मां को उठाया, सदमा नहीं बर्दाश्त कर सकी इकलौती बेटी, ले ली खुद की जान……

रायपुर। राजधानी से आत्महत्या का मामला सामने आया है, यहां अमलीडीह स्थित मारुति रेसिडेंसी में 18 वर्षीय युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है। यह मामला राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र का है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, युवती ने यह कदम पुलिस द्वारा उसकी मां को पूछताछ के लिए थाना ले जाने की घटना से घबराकर उठाया। वहीं परिजनों ने पुलिस की कार्रवाई और प्रताड़ना का आरोप लगाया है।

जानकारी के अनुसार, अमलीडीह स्थित मारुति रेसिडेंसी निवासी अमीना पटेल (18 वर्ष) ने अपने घर के कमरे में फांसी लगा ली। पुलिस के मुताबिक मृतका के पिता महेंद्र पटेल के खिलाफ वर्ष 2022 में मंदिर हसौद थाने में नारकोटिक्स एक्ट के तहत अपराध दर्ज है। मामले में कोर्ट में पेश होने के लिए महेंद्र को अब तक चार बार वारंट जारी किए जा चुके थे, लेकिन हर बार नोटिस मिलने के बाद वह फरार हो जाता था।

इसी सिलसिले में मंदिर हसौद पुलिस महेंद्र की पत्नी खिली पटेल को उसके पति के संबंध में जानकारी हासिल करने के लिए महिला थाना लेकर गई थी। बताया जा रहा है कि मां को पुलिस द्वारा साथ ले जाने से अमीना मानसिक रूप से घबरा गई। पुलिस के जाने के कुछ ही देर बाद उसने अपने घर के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

घटना की जानकारी मिलते ही पड़ोसियों ने दरवाजा तोड़कर अमीना को फंदे से उतारा और तत्काल मेडिशाइन अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अमीना अपने माता-पिता की इकलौती संतान थी। फिलहाल इस पूरे मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

Related Articles

Back to top button