CG – गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड गिरफ्तार : गांजे की तस्करी करते पुलिस के हत्थे चढ़े गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड, ओडिशा से माल लाकर छत्तीसगढ़ में खपाते थे, ऐसे फंसे पुलिस की जाल में…..

कोरबा। गांजा तस्करी मामले में पुलिस ने बॉयफ्रेंड और गर्लफ्रेंड को किलोग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार किया है। खरीदददार महिला के खिलाफ भी मामला दर्ज कर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पूरा मामला कटघोरा थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक़ कटघोरा पुलिस को लगातार क्षेत्र में गांजे की तस्करी किये जाने की सूचना प्राप्त हो रही थी। तस्कर उड़ीसा राज्य से गांजे की खेप लाकर उसे कटघोरा थाना इलाके में खपाते थे। इसी कड़ी में फिर से सूचना मिली कि दो युवक-युवती बाइक में सवार है और उनके पास गांजे की खेप है।
थाना प्रभारी धर्मनारायण तिवारी ने इस सूचना को गंभीरता से लिया और पुलिस की टीम तैयार कर मौके के लिए रवाना किया। सूचना के अनुसार पुलिस ने जब बाइक सवार युवक-युवती को रोका तो इनके पास से एक बैग मिला। बैग में करीब किलोग्राम गांजा रखा हुआ था। पुलिस ने दोनो के अलावा एक खरीदार महिला को भी हिरासत में लिया है। फ़िलहाल सभी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आएगी की कार्रवाई की जा रही है।