CG – बालिकाओं के आत्मविश्वास साहस उत्साह बढ़ाने में मददगार साबित हो रही है निःशुल्क सरस्वती सायकल योजना पढ़े पूरी ख़बर
सरायपाली//छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा संचालित सरस्वती निशुल्क साइकिल योजना के अंतर्गत मंगलवार 16/09/2025 को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय किसड़ी में निःशुल्क सरस्वती सायकल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस अवसर पर श्रीमती कुमारी धनेश्वर भास्कर सभापति जिला पंचायत महासमुंद शामिल हुई ।
उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि राज्य की विष्णु देव सरकार द्वारा बेटियों को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए अनेक योजनाएं संचालित कर रही है। सरकार की मंशा है कि कोई भी छात्रा दूरी या असुविधा के कारण पढ़ाई से वंचित न रहे। इसी उद्देश्य से सरस्वती निशुल्क साइकिल योजना लागू की गई है
साइकिल मिलने से ग्रामीण और दूर-दराज क्षेत्रों से आने वाली छात्राओं को न केवल समय पर विद्यालय पहुंचने में सुविधा होगी, बल्कि वे सुरक्षित रूप से अपने घर भी लौट सकेंगी। कार्यक्रम में शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष प्रमोद भोई,प्राचार्य भोई,सांसद प्रतिनिधि साहू,भाजपा कार्यकर्ता गण,उपसरपंच,पंच,पालक गण, एव छात्र छात्राएं उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर छात्राओं को साइकिल प्राप्त करने पर बधाई दी और उन्हें मन लगाकर पढ़ाई करने की प्रेरणा दी। इस अवसर पर विद्यालय परिसर में छात्राओं और उसके अभिभावकों उपस्थित रहें। छात्राओं के चेहरों पर साइकिल मिलने की खुशी साफ झलक रही थी। शाला प्रमुख ने सभी अतिथियों का स्वागत एवं आभार व्यक्त किया ।