CG – कन्या छात्रावास अधीक्षिका की मिली लाश, मचा हड़कंप, आत्महत्या या फिर…जांच में जुटी पुलिस…..

बलरामपुर-रामानुजगंज। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर-रामानुजगंज से बड़ी खबर सामने आई है। जहां एकलव्य आवासीय विद्यालय के कन्या छात्रावास की अधीक्षिका की लाशा फंदे से लटकी मिली। मृतिका अधीक्षिका का नाम नेहा वर्मा था। पुलिस आशंका जता रही है कि अधीक्षिका ने अपने दुपट्टे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर पुलिस मामले की जांच कर रही है। साथ ही मृतिका के परिजनों को घटना की जानकारी भी दे दी गई है।
जानिए पूरा मामला
घटना रामनुजगंज नगर के वार्ड क्रमांक-3 स्थित एकलव्य आवासीय विद्यालय के कन्या छात्रावास की है। छात्रावास में आज सुबह अधीक्षिका नेहा वर्मा की लाश मिली। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस और छात्रावास के अन्य स्टाप पहुंचे। कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था। पुलिस ने दरवाजा तोड़कर शव को फंदे से उतारे और पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। मौके से मृतिका का एक मोबाइल भी पुलिस ने बरामद किया है। फिलहाल, मृतिका ने आत्मघाती कदम क्यों उठाया, इसकी जांच पुलिस के द्वारा की जा रही है।
पुलिस जांच में पता चला है कि अधीक्षिका नेहा वर्मा 25 वर्ष बिहार के पटना की रहने वाली थी। वह पिछले वर्ष 27 जून 2024 को कन्या छात्रावास अधीक्षिका के पद पर तैनात हुई थी। शुक्रवार को भी रोज की तरह छात्रावास में ड्यूटी करने के लिए पहुंची थी। आज सुबह भी कुछ लोगों से अधीक्षिका की बातचीत हुई थी। इसके बाद 10ः30 बजे अधीक्षिका के मौत की खबर विद्यालय के अन्य स्टाप को लगी। इस घटना के बाद विद्यालय के अन्य कर्मचारियों में मातम पसरा हुआ है।