CG- भगवान के घर चोरी : इस प्रसिद्ध मंदिर में चोरो ने बोला धावा, सोने के जेवर नगदी सहित दस लाख किए पार, डॉग स्क्वायड के साथ मौके पर पहुंची पुलिस…..

रायगढ़। रायगढ़ जिले के संजय कॉम्प्लेक्स स्थित श्याम मंदिर में मुख्य द्वार का ताला तोड़ अज्ञात चोरों द्वारा मंदिर में चोरी को घटना को अंजाम दिए जाने का मामला सामने आया है। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर कोतवाली पुलिस डॉग स्क्वायड के साथ पहुंची। जिसके द्वारा घटना की पत़ासाजी की जा रही है।
अज्ञात चोरों ने स्थानीय संजय कॉम्लेक्स स्थित श्याम मंदिर में मेन गेट का ताला तोड़ते हुए सोनेचंदी के जेवरों सहित लगभग दस लाख रुपए की चोरी की घटना को अंजाम दिया। सोमवार की सुबह जब श्याम मंदिर के पुजारी मंदिर के पुजारी द्वार खोलने मंदिर पहुंचे तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। दरवाजा का ताला पहले से ही टूटा मिला। किसी अनहोनी की आशंका से मामले की जाकारी उनके द्वारा कोतवाली पुलिस को दी गई। जहां सूचना मिलते ही पुलिस कप्तान सहित कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंची और डॉग स्क्वायड की सहायता से छानबीन की गई। वही आसपास लगे सी सी टीवी कैमरों के फुटेज को भी खंगाला जा रहा है।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, अज्ञात चोरों द्वारा श्याम बाबा के सोने की चेन, छतर, पुजारी के डेढ़ लाख नगदी, सहित दान पेटी की रकम के साथ लगभग दस लाख रुपए की चोरी होने की घटना बताई जा रही है। यह पहला मर्तबा नहीं है जब चोरों द्वारा कोतवाली क्षेत्र में चोरी की घटना को बेखौफ अंजाम दिया गया हो।