CG – सुनहरा मौका : इन जिलों में कई पदों पर होगी भर्ती, ऐसे करें आवेदन, देखें डिटेल…..

धमतरी/अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के दो जिला अंबिकापुर-धमतरी में भर्ती निकाली है। इन पदों पर जल्द ही भर्ती की जाएगी। पहली भर्ती धमतरी में 24 मार्च को प्लेसमेंट कैम्प में होगी। बेरोजगार युवा सेल्स रिप्रेजेंटेटिव, फील्ड ऑफिसर, आरओ-कलेक्टशन ऑफिसर जैसे पदों पर होगी।
दूसरी भर्ती अंबिकापुर जिले में संविदा पदों पर होगी। 28 मार्च को अभ्यर्थी इन पदों पर आवेदन कर सकते है।
छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन “बिहान“ के तहत सरगुजा जिले में विभिन्न संविदा पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया गया है। यह भर्ती जिला पंचायत सरगुजा, अम्बिकापुर द्वारा एन.आर.एल.एम/2024-25 के अंतर्गत की जा रही है। इसमें छत्तीसगढ़ के मूल निवासी को ही प्राथमिकता होगी
रिक्त पदों का विवरण
विकासखंड परियोजना प्रबंधक 02 पद (01-अनुसूचित जनजाति, 01-अनुसूचित जाति, क्षेत्रीय समन्वयकः-10 पद (02-अनारक्षित, 05-अनुसूचित जनजाति (01-महिला, 01-दिव्यांग), 01-अनुसूचित जाति, 02-अन्य पिछड़ा वर्ग, लेखा सह एम.आई.एस. सहायकः’’ 06 पद (02-अनारक्षित, 03-अनुसूचित जनजाति (01-महिला), 01-अन्य पिछड़ा वर्ग।
आवेदन की अंतिम तिथि
आवेदन प्रकिया 13 मार्च से प्रारंभ हुई है, अभ्यर्थी 28 मार्च 2025, शाम 05ः00 बजे तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन पत्र स्पीड पोस्ट/रजिस्टर्ड पोस्ट के माध्यम से “मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत सरगुजा, अम्बिकापुर“ को प्रेषित करने होंगे। आवेदन पत्र बंद लिफाफे में भेजे जाने चाहिए, जिस पर पद का नाम स्पष्ट रूप से अंकित हो। अधिक जानकारी और आवेदन प्रक्रिया के लिए आधिकारिक वेबसाइट
भर्ती प्रक्रिया छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन “बिहान“ के तहत की जा रही है, जिसका उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में आजीविका के अवसरों को बढ़ावा देना है। इच्छुक उम्मीदवारों निर्धारित तिथि और समय सीमा का ध्यान रखें।
धमतरी में भर्ती
धमतरी जिले के शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए कम्पोजिट बिल्डिंग, कलेक्टोरेट परिसर में प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन 24 मार्च, सोमवार को किया जाएगा। सुबह 11 से शाम 4 बजे तक चलने वाले इस प्लेसमेंट कैम्प में रायपुर के निजी संस्थानों द्वारा 200 पदों पर भर्तियां की जाएंगी। इस प्लेसमेंट कैम्प के माध्यम से चयनित होने वाले जिले के युवाओं को औसतन 13 हजार रूपये मासिक वेतन वाला रोजगार मिल सकेगा। इस प्लसेमेंट कैम्प के माध्यम से सेल्स रिप्रेजेंटेटिव, फील्ड ऑफिसर और आरओ-कलेक्शन ऑफिसर जैसे पदों पर भर्तियां की जाएंगी।
इस प्लेसमेंट कैम्प में रोजगार प्राप्त करने के लिए दसवीं पास से लेकर गेजुएट प्रतिभागी शामिल हो सकते हैं। प्लेसमेंट कैम्प में शामिल होने के लिए प्रतिभागियों को अपने सभी शैक्षणिक एवं तकनीकी योग्यता संबंधी दस्तावेज, निवास एवं जाति प्रमाण पत्र, रोजगार कार्यालय का पंजीयन प्रमाण पत्र और दो पासपोर्ट साईज फोटो प्रस्तुत करने होंगे।
जिला रोजगार अधिकारी अधिकारी ने बताया कि रायपुर के निजी संस्थान शिव शक्ति एग्रीटेक लिमिटेड तेलीबांधा रायपुर द्वारा 140 पदों और स्वतंत्र माईक्रो फाईनेंस प्रायवेट, प्रोफेसर कॉलोनी, रायपुर द्वारा 60 पदों पर भर्ती की जाएगी।