ग्राम पंचायत हरवेल स्थित अटल चौक में मनाया गया सुशासन दिवस
हरवेल/विश्रामपुरी। कोंडागांव जिले के विकासखंड बड़ेराजपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत हरवेल स्थित अटल चौक में 25 दिसम्बर बुधवार को पुर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी के 100 वा जयंती के शुभ अवसर पर उनके याद में सुशासन दिवस के रूप में धुमधाम के साथ मनाया गया सर्व प्रथम अटल बिहारी वाजपेयी के छायाचित्र पर दीप प्रज्वलित कर पुष्प अर्पित करके कार्यक्रम शुभारंभ किया गया और साथ साथ उनकी जीवनी पर प्रकाश डाला गया।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में मौजूद रहे ग्राम हरवेल महेश कुमार नेताम(सरपंच प्रतिनिधि) ,बालसिंह मंडावी (उपसरपंच),रामलाल मंडावी(पुजारी), सुरजलाल मंडावी (रोजगार सहायक) सुकमन पटेल (मेट),जयराम मंडावी, विजय पांडे,गोविन्द मंडावी, हाडीराम मंडावी आसोन शोरी, पिलसिंह मरकाम, एवं युवा संगठन के सदस्य एवं ग्रामवासी मौजूद रहे।