छत्तीसगढ़

CG सुशासन तिहार – 2025 : ग्राम बड़बत्तर में हुआ समाधान शिविर में शामिल हुए केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम…

सुशासन तिहार – 2025 : ग्राम बड़बत्तर में हुआ समाधान शिविर में शामिल हुए केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम

हरवेल/विश्रामपुरी। कोंडागांव में सुशासन तिहार 2025 के तीसरे चरण आम नागरिकों के समस्याओं के समाधान और शासकीय योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए जिले में समाधान शिविर का आयोजन जारी है। इसी क्रम में 10 म‌‌ई को बड़ेराजपुर विकासखण्ड के ग्राम बड़बत्तर में समाधान शिविर का आयोजन हुआ। ग्राम बड़बत्तर में आयोजन समाधान शिविर में केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।

विधायक ने शिविर को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में सुशासन तिहार के माध्यम से समस्याओं के समाधान के साथ शासन की योजनाओं का लाभ पहुंचाते हुए ग्रामीणों के जीवन स्तर में सुधार लाने और उनके कल्याण के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। शिविर में कुल 2738 आवेदन प्राप्त हुए, जिसमें से 2714 आवेदनों का निराकरण किया गया। सुशासन तिहार के तहत किए गए आवेदनों के निराकरण के बाद ग्रामीणजनों को विभिन्न शासकीय योजनाओं के तहत सामग्रियों का वितरण किया गया, जिसे पाकर हितग्राहियों ने खुशी जताई और शासन के प्रति आभार व्यक्त किया।

समाधान शिविर में 20 हितग्राहियों को पेंशन स्वीकृति, 25 को राशनकार्ड , 18 को जाति प्रमाण पत्र, 10 को किसान क्रेडिट कार्ड,, 05 किसानों को धान बीज के वितरण के साथ 07 समूहों को 22 लाख रूपए का बैंक लिंकेज प्रदाय किया गया। इस अवसर पर पूर्व विधायक सेवक राम नेताम, जनपद पंचायत अध्यक्ष सुकमन नेताम, लालाराम मरकाम, मानाराम मरकाम, जीवन दास मानिकपुरी, एसडीएम केशकाल अंकित चौहान सहित स्थानीय जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button