छत्तीसगढ़

CG – सुशासन तिहार में लिया हुआ आवेदन का होगा जल्द समाधान – बसंत कश्यप

भाजपा के गांव चलों अभियान के तहत,जनपद उपाध्यक्ष बसंत कश्यप पहुंचे ग्राम गढ़िया व सुनी ग्रामीण की समस्या

सुशासन तिहार में लिया हुआ आवेदन का होगा जल्द समाधान – बसंत कश्यप

जगदलपुर/लोहण्डीगुड़ा। आज भारतीय जनता पार्टी चित्रकोट विधानसभा मंडल लोहंडीगुड़ा के द्वारा प्रदेश एवं जिला संगठन के आव्हान पर 6 अप्रैल भारतीय जनता पार्टी स्थापना दिवस से 14अप्रैल तक कार्यक्रम के तहत आज से गांव चलो अभियान पर ग्राम पंचायत गढ़िया के कोकडीगुड़ा पारा में लोगों से संबंधित समस्याओं प्रधानमंत्री आवास योजना,जनधन योजना, आयुष्मान योजना,महतारी वंदन योजना,किसान सम्मान निधि, नल जल योजना पुलिया,सीसी रोड,नाली, इन सभी समस्याओं को सुनकर लोगों को अधिक से अधिक शिकायत पत्र, व मांग पत्र पर सुशासन तिहार पर लोगों को जागरूक किया गया।

ग्राम पंचायत गढ़िया के कोकडीगुड़ा पारा पर पानी की समस्या को देखते हुए जनपद उपाध्यक्ष डॉ बसंत कश्यप ने तत्काल पानी टैंकर की व्यवस्था करने को लेकर आश्वासन दिया और कहा सभी को लाभ पहुंचे यह भारतीय जनता पार्टी की सरकार में कोई भी लाभ से वंचित न रहे ऐसा सभी के बीच आस्वस्थ किया गया।

इस दौरान जनपद पंचायत उपाध्यक्ष डॉ बसंत कश्यप, ग्राम पंचायत गढ़िया सरपंच भरत कश्यप,बोंजा राम मौर्य,युवा मोर्चा अध्यक्ष सावेंद्र सेठिया,ग्राम पंचायत के पंच एवं सभी ग्राम वासी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button