छत्तीसगढ़

CG सरकारी नौकरी : युवाओ के लिए सुनहरा मौका, छत्तीसगढ़ व्यापम ने इन पदों पर निकाली भर्ती, जानिए आवेदन करने की अंतिम तारीख, ऐसे करें आवेदन…..

रायपुर। युवाओं के लिए बहुत अच्छी खबर है। छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने ग्रेड-3 भर्ती परीक्षा की अधिसूचना जारी कर दी है। इस भर्ती के तहत जूनियर रीडर, कापी होल्डर, प्लेट मेकर और प्रिंटर ऑपरेटर समेत कई तकनीकी और सहायक पदों पर आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इच्छुक उम्मीदवारों के लिए यह मौका सरकारी नौकरी पाने का बेहतरीन अवसर है।

इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों को vyapam.cgstate.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। आवेदन की अंतिम तिथि 15 अक्टूबर 2025 तय की गई है। वहीं, फॉर्म में सुधार की सुविधा 16 से 18 अक्टूबर 2025 तक उपलब्ध रहेगी। एडमिट कार्ड 24 नवंबर 2025 से डाउनलोड किए जा सकेंगे। परीक्षा का आयोजन 30 नवंबर 2025 को सुबह 11 बजे से दोपहर 12:15 बजे तक रायपुर में किया जाएगा।

इस परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवार का न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 12वीं पास होना जरूरी है। हालांकि, विभिन्न पदों के अनुसार संबंधित क्षेत्र में अनुभव की शर्त भी रखी गई है। जैसे प्लेट मेकर और प्रिंटर ऑपरेटर के लिए प्रिंटिंग टेक्नोलॉजी का ज्ञान होना आवश्यक है।

जूनियर रीडर पद के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष जबकि अन्य पदों के लिए न्यूनतम आयु 21 वर्ष तय की गई है। सभी पदों के लिए अधिकतम आयु सीमा 35 वर्ष (1 जनवरी 2025 के अनुसार) निर्धारित है। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट का लाभ मिलेगा।

चयन प्रक्रिया और परीक्षा पैटर्न

इस भर्ती के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। परीक्षा बहुविकल्पीय प्रश्नों पर आधारित होगी। उम्मीदवारों का चयन मेरिट लिस्ट और पदों के अनुसार तय किए गए मानदंडों पर किया जाएगा। परीक्षा का सिलेबस और पैटर्न CG Vyapam की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध कराया जाएगा।

Related Articles

Back to top button