छत्तीसगढ़

CG सरकारी नौकरी : युवाओ के लिए सुनहरा मौका,इस विभाग में निकली 113 पदों पर भर्तियां,जानिए पूरी डिटेल

छत्तीसगढ़ के युवाओं के लिए एक सुनहरा मौका सामने आया है। राज्य के लोक निर्माण विभाग (PWD) में जूनियर इंजीनियर के कुल 113 पदों पर भर्ती निकाली गई है। इनमें 96 पद सिविल और 17 पद इलेक्ट्रिकल व मैकेनिकल शाखा के हैं।

डेस्क : छत्तीसगढ़ के युवाओं के लिए एक सुनहरा मौका सामने आया है। राज्य के लोक निर्माण विभाग (PWD) में जूनियर इंजीनियर के कुल 113 पदों पर भर्ती निकाली गई है। इनमें 96 पद सिविल और 17 पद इलेक्ट्रिकल व मैकेनिकल शाखा के हैं।

भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया 9 मई 2025 से शुरू हो चुकी है और इच्छुक अभ्यर्थी 2 जून 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन पत्र भरने से पहले उम्मीदवारों को विभागीय विज्ञापन और नियमों को ध्यान से पढ़ने की सलाह दी गई है।

इस परीक्षा का आयोजन छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मंडल (व्यापम) द्वारा किया जाएगा। परीक्षा 13 जुलाई 2025, रविवार को सुबह की शिफ्ट में आयोजित होगी। यह परीक्षा राज्य के पांच संभागीय मुख्यालयों में आयोजित की जाएगी।

पदों के लिए चयन प्रक्रिया में सिर्फ एक लिखित परीक्षा शामिल है। परीक्षा में पास होने वाले अभ्यर्थियों को मेरिट के आधार पर नियुक्ति दी जाएगी।

व्यापम की ओर से यह भी स्पष्ट किया गया है कि परीक्षा शुल्क उन्हीं अभ्यर्थियों को वापस किया जाएगा, जो छत्तीसगढ़ के मूल निवासी होंगे और परीक्षा में शामिल होंगे। यह राशि उसी बैंक खाते में लौटाई जाएगी, जिससे ऑनलाइन भुगतान किया गया हो।

भर्ती से जुड़ी सभी जानकारियां और आवेदन पत्र व्यापम की आधिकारिक वेबसाइट vyapam.cgstate.gov.in पर उपलब्ध हैं।

Related Articles

Back to top button