CG – शासकीय प्राथमिक शाला कोकड़ी में हर्षोल्लास से मनाया गया 79वां स्वतंत्रता दिवस ये जनप्रतिनिधि हुए शामिल पढ़े पूरी ख़बर
मस्तूरी कोकड़ी के शासकीय प्राथमिक शाला में 15 अगस्त क़ो बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया जहां स्कूल क़ो रंगरोगन किया गया था साथ ही लाइटिंग से भी भवन क़ो प्रकाश से सरबोर किया गया था प्रधान पाठक प्रमोद राज बताते है की कोकड़ी विद्यालय में सुबह 7 बजे ध्वजारोहण किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में कोकड़ी सरपंच उपसरपंच पंच सचिव शिक्षक व गणमान्य नागरिक उपस्थित रहें जहां सरपंच नें कहा यह आजादी प्राप्त करने के लिए हमारे देश के अनेको देश भक्तो ने प्राण न्योछावर किये,तब जाकर यह आजादी मिली है देश के ऐसे कई वीर सपूत है जिन्होंने अपनी प्राणों की आहुति दी देश क़ो आजादी दिलाने के लिए खड़े संघर्ष किया जब तक इन क्रांतिकारियों के शरीर में खून का एक-एक बूंद रहा तब तक इन्होंने आजादी की लड़ाई लड़ी जिनकी त्याग और बलिदानी से आज भारत देश आजाद हुआ और हम सभी भारत देश के रहवासी उन्हीं के मेहनत संघर्ष के बदौलत आजाद हुए और आज देश 79वॉ स्वतंत्रता दिवस मना रहे है इस मौके पर कोकड़ी प्राथमिक शाला के प्रधान पाठक प्रमोद राज ने बताया कि कैसे अंग्रेजों की फौज पर हमारे देश के क्रांतिकारी भारी पढ़ते थे और हमेशा सामने से लोहा लेते थे और जब जब उनसे सामना होता था अंग्रेजों के दांत खट्टे कर देते थे कई वर्षों के संघर्ष के बाद भारत देश को आजादी मिली इनकी बलिदानी को भारत देश कभी नहीं भूल पाएगा।