छत्तीसगढ़

CG – सरकारी स्कूल के बाबू की किराए के मकान में मिली लाश, इलाके में फैली सनसनी, आत्महत्या या फिर…. पुलिस जांच में जुटी…..

जांजगीर-चांपा। जिले से बड़ी खबर सामने आई है। पामगढ़ के चंडीपारा गांव में भिलोनी हाई सेकेंडरी स्कूल में बाबू के पद पर कार्यरत रवि अम्बेडारे 38 वर्ष ने अपने किराए के मकान में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। शुक्रवार सुबह उनके शव को पंखे से लटके हुए देखकर इलाके में सनसनी फैल गई।

जानकारी के अनुसार, रवि अम्बेडारे मूल रूप से महाराष्ट्र के रहने वाले थे और वर्ष 2016-17 से पामगढ़ के भिलोनी हाई सेकेंडरी स्कूल में बाबू के पद पर कार्यरत थे। शुक्रवार सुबह उनका दोस्त सिदार मारकंडे उनके किराए के मकान पर पहुंचा। वहां का दृश्य देखकर उसके होश उड़ गए। रवि का शव मोटी रस्सी से पंखे पर लटक रहा था। सिदार ने तत्काल पामगढ़ पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।

स्थानीय लोगों और प्रारंभिक जांच के आधार पर बताया जा रहा है कि रवि अम्बेडारे शराब के आदी थे। हालांकि, पुलिस ने अभी आत्महत्या के सटीक कारणों का खुलासा नहीं किया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।

Related Articles

Back to top button