CG- सरकारी स्कूल का कारनामा : स्कूल में छात्रों को खिलाया कुत्ते का जूठा खाना, 78 बच्चों को लगा एंटी-रेबीज डोज…..

बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले से सरकारी स्कूल में बच्चों को मध्यान्ह भोजन कुत्ते का जूठा खाना खिलाया गया। जिसके बाद 78 बच्चों को एंटी-रेबीज का इंजेकशन लगवाया गया है।
मामला बलौदाबाजार जिले के पलारी ब्लॉक के ग्राम लछनपुर मिडिल स्कूल का है। स्कूल में मध्याहन भोजन में बच्चों को कुत्ते का जूठा खाना खिलाया गया है। घटना 29 जुलाई मंगलवार की है। जय लक्ष्मी स्व. सहायता समूह की महिलाएं दोपहर में बच्चों को खाना खिला रही थी। तभी एक आवारा कुत्ते ने बच्चों को खिलाई जाने वाली सब्जी को जूठा कर दिया। कुत्ते खाना जूठा करते हुए कुछ बच्चों ने इसके बारे में शिक्षकों को बताया।
शिक्षकों ने जानकारी मिलते ही खाना खिला रही समूह की महिलाओं को सब्जी बाटँने से मना कर दिया। लेकिन महिलाओं ने कुत्ते ने सब्जी को जूठा नहीं किया कहते हुए बच्चों को जूठा खाना खिला दिया। 84 बच्चों ने कुत्ते की जूठी सब्जी खायी।
घर जाकर बच्चों ने इसके बारे में अपने माता पिता से बताया। इसके बाद पालक और ग्रामीण शाला समिति के अध्यक्ष झालेंद्र साहू स्कूल जाकर शिक्षक से इस बारे में बातचीत की। जिसके बाद गांव के अस्पताल में प्रभारी डॉ. वीणा वर्मा ने 78 बच्चों को एंटी-रेबीज का एक-एक डोज लगाया। सातवीं और आठवीं कक्षा के 78 बच्चों को एंटी-रेबीज का मामला सामने आते ही हड़कंप मच गया।
एसडीएम दीपक निकुंज, बीईओ नरेश वर्मा, स्वास्थ्य विभाग की टीम सहित अधिकारी स्कूल पहुंचे। बच्चों, उनके पालकों, शिक्षकों और डॉक्टरों के बयान लिए गए। ग्रामीणों से पता चला जय लक्ष्मी स्व. सहायता समूह पिछले 15 साल से स्कूल के बच्चों के लिए मध्यान्ह भोजन बना रहा है। पहले भी इनपर कई बार लापरवाही के आरोप लग चुके हैं। ये लोग खाने में सफाई का ध्यान रखते। साथ ही बच्चों के प्रति इनका व्यवहार भी खराब है। मामले में ग्रामीणों ने कार्रवाई की मांग की है।
इस मामले में कसडोल विधायक संदीप साहू ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर जांच की मांग की है। विधायक संदीप साहू का कहना है घटना की जांच की जाए और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाये ताकि ऐसी घटना फिर न हो। बता दें, इस घटना के बाद से ग्रामीणों में आक्रोश है।