छत्तीसगढ़

CG – ग्राम पंचायत तितरवंड आश्रित ग्राम पिटीसपाल स्कूल पारा का पानी टंकी अधुरा…

ग्राम पंचायत तितरवंड आश्रित ग्राम पिटीसपाल स्कूल पारा का पानी टंकी अधुरा

हरवेल / विश्रामपुरी : कोंडागांव जिले के विकासखंड बड़ेराजपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत तितरवंड आश्रित ग्राम पिटीसपाल स्थित स्कुल पारा में जल जीवन मिशन योजना अंतर्गत केंद्र सरकार के निर्देश अनुसार हर घर में नल जल घरों पर पानी आना चाहिए था पर तीन साल से यह का पानी टंकी बनना था पर अब इसे 20 दिसम्बर 2024 से अधुरा कार्य को पुनः शुरू किया गया था लेकिन अब जैसे का वैसा ही हुआ है किसी भी प्रकार का लापरवाही नहीं ले रहे हैं।

गर्मी भी अंतिम पहुंच गया फिर भी अभी तक किसी भी प्रकार कि अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों को जानकारी नहीं है ग्रामीणों का कहना है कि बहुत बार इसके बारे में जानकारी दी गई फिर भी कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं| काम करने वाले भी लापरवाही और साथ साथ ठेकेदार भी मनमानी कर रहे हैं।

Related Articles

Back to top button