छत्तीसगढ़

CG – ग्राम पंचायत पीढ़ापाल कुल्दाडिही में मनाया गया होली, अंचल में भी उड़े रंग गुलाल…

ग्राम पंचायत पीढ़ापाल कुल्दाडिही में मनाया गया होली

अंचल में भी उड़े रंग गुलाल

हरवेल/विश्रामपुरी। कोंडागांव जिले के विकासखंड बड़ेराजपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत पीढ़ापाल के कुल्दाडिही में 14 मार्च शुक्रवार को रंगों का पर्व होली त्यौहार धुमधाम के साथ मनाया गया जगह जगह पर बाजे गाजे के साथ बच्चों से लेकर युवाओं ने भी काफी एक दुसरे को रंग गुलाल से रंग लगाते हुए दिखे सुबह से ही बच्चों की एक टोली रंग खेलते हुए दिखाई दिए जगह जगह पर लोग‌ थिरकते हुए दिखाई दिए ग्राम के सरपंच मन्नु शोरी का कहना है कि साल में एक बार आता है रंगों का त्योहार होली और सभी को होली की शुभकामनाएं दी।

इस दौरान ग्राम के सभी सदस्य बच्चों से लेकर युवाओं एवं वरिष्ठ नागरिक ग्राम के पुजारी, गायता, पटेल, युवा संगठन के सदस्य और ग्रामवासी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button