छत्तीसगढ़

CG – बाल दिवस पर सांदीपनी विद्यालय में कार्निवाल 2025 का भव्य आयोजन बच्चों द्वारा विज्ञान गणित हिन्दी अंग्रेजी व सा.विज्ञान की मनमोहक प्रदर्शनी भी लगाई गई ये हुए शामिल पढ़े पूरी ख़बर

मस्तूरी//क्षेत्र के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान सांदीपनी पब्लिक स्कूल पेंड्री में बाल दिवस के अवसर पर विगतवर्ष की भांति इस वर्ष कार्निवाल 2.0 का अनोखा समारोह सम्पन्न हुआ ।

कॉर्निवाल का शुभारंभ प्रातः 11:30 बजे से लेकर दोपहर 2:30 बजे तक चला। समारोह में मुख्य अभ्यागत के रूप में जवाहर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य एम. के. श्रीवास्तव, आशा प्रसाद प्राचार्य उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मस्तूरी, नोबेल सिंह चंदेल सी. आर. सी. मस्तूरी, सुचित्रा सिंह चंदेल समन्वयक मस्तूरी की गरिमामयी उपस्थिति रही।
उक्त समारोह बच्चों द्वारा विभिन्न विषयों जैसे विज्ञान, गणित, हिन्दी, अंग्रेजी, सा.विज्ञान, की मनमोहक प्रदर्शनी लगाई गई, इन प्रदर्शनियों में विद्यार्थियों द्वारा अपनी कला व रचनात्मकता कौशल का परिचय देते हुए मौलिक प्रादर्श मॉडल बनाए गए। इसके अतिरिक्त संगीत, आर्ट एंड क्राफ्ट की भी आकर्षक प्रदर्शनी लगाए गए थे। खेल विभाग की ओर से अलग-अलग गेम रखे गए। बच्चे व अभिभावकों ने कॉर्निवाल में इन प्रदर्शनियों के अलावा फूड स्टॉल में खाने का खूब मजा लिया कॉर्निवाल में आयोजित हॉरर हाऊस विशेष आकर्षण का केन्द्र रहा, लोग भय मिश्रित आनंद में डूबते-उतरते दिखे ।

विद्यालय के प्राचार्य देवोज्योति मुखर्जी ने अपने उद्‌बोधन में बताया कि विद्यालय द्वारा विगत वर्ष प्रारंभ किए गए कॉर्निवाल को अभिभावकों ने खूब सराहा और सहयोग प्रदान किया, जिसके कारण हमारे विद्यार्थियों और शिक्षकों का उत्साह इस वर्ष दोगुना दिखाई दिया। इसे हम भविष्य में और वृहद रूप में विस्तारित करने की योजना तैयार करेंगें ताकि अधिक से अधिक बच्चों की प्रतिभा को निखारा जा सके।

कॉर्निवाल के इस अवसर पर सांदापनी एकेडमी के विभिन्न विभागों के प्रमुख जिनमें नर्सिंग विभाग प्राचार्य डॉ. पी. महेन्द्रवर्मन, उप प्राचार्य मती सेन्खातिर सेल्वी, शिक्षा महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. रीता सिंह, फॉर्मेसी व आई टी आई, प्रमुख सुनील प्रजापति, यू.जी विभाग प्रमुख रामखिलावन साहू, संस्था के प्रशासनिक अधिकारी विनीत चौबे, संजीव साहू आदि उपस्थित रहे। कार्निवाल की अभिभूत कर देने वाली इस सफलता के लिए सांदीपनी एकेडमी के चेयरमैन महेन्द्र चौबे ने समस्त विद्यालय परिवार को शुभकामनाएं दी।

Related Articles

Back to top button