CG – शिव महापुराण कथा व रुद्राभिषेक का भव्य आयोजन छुरीकला में कल से…
शिव महापुराण कथा व रुद्राभिषेक का भव्य आयोजन छुरीकला में कल से
जांजगीर। हवेली चौक नगर पंचायत छुरीकला में में शिव महापुराण कथा व रूद्रमहाभिषेक का आयोजन कल 14 जनवरी से 22 जनवरी तक किया जाएगा। इस कार्यक्रम में कथा व्यास बांकीमोंगरा वाले श्याम दुबे होंगे। 14 मई को दोपहर 1 बजे कलश यात्रा निकाली जाएगी।
15 जनवरी को कलियुग वर्णन , नारद मोहभंग ,गुणनिधि चरित्र , 16 जनवरी को सृष्टि वर्णन , सती चरित्र , पार्वती जन्म , 17 जनवरी को भक्ति प्रसंग , शिव विवाह , 18 जनवरी को कार्तिक जन्म , ताड़कासुर उद्धार एवं गणेश जन्म उत्सव, 19 जनवरी को नन्दीश्वर आख्यान , काल भैरव आख्यान , हनुमत कथा , 20 जनवरी को पिप्लाद आख्यान , अंधक प्रसंग , 21 जनवरी को कृष्ण उपमन्यु आख्यान , दुर्गम दैत्य आख्यान शंखपूर्ण उध्दार , नरक वर्णन , कथा विश्राम एवं चढ़ोत्तरी व 22 जनवरी को हवन , पूर्णाहुति , सहस्त्र धारा , ब्राम्हण भोज के साथ कार्यक्रम का समापन होगा । प्रतिदिन रूद्राभिषेक सुबह 7 से 11 बजे तक होगा। कथा प्रतिदिन दोपहर 3 बजे से होगी।