अन्य ख़बरें

CG – पांच दिवसीय खेल एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का भव्य शुभारंभ इन खेलों में बच्चे दिखा रहें अपना दम पढ़े पूरी ख़बर

बिलासपुर//सेजेस चकरभाठा स्कूल के वार्षिकोत्सव के उपलक्ष्य में स्कूल में आयोजित पांच दिवसीय कार्यक्रम जिसमें पहले तीन दिन खेलों का आयोजन एवं अंतिम दो दिवस सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।

इस कार्यक्रम का भव्य शुभारंभ आज मंगलवार को स्कूल के प्राचार्य विकास नायक राय द्वारा 100 मीटर दौड़ में भाग लेने वाली छोटे बच्चों को हरी झंडी दिखाकर किया गया। इसके बाद सभी खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर खो-खो मैच का उद्घाटन किया गया।

इस अवसर पर एमपी ओगरे,रामकुमार अनंत,वर्मा सर,यशवंत कुशवाहा मनोज यादव डॉ रजक,आदित्य शुक्ला,गरिमा साहनी,मुबाशिर अहमद आदि उपस्थित रहे। वही आशुतोष पाण्डेय ने जानकारी देते हुए बताया कि तीन दिवस चलने वाले खेल उत्सव में खो-खो,कबड्डी वॉलीबॉल बैडमिंटन, रस्सा-कस्सी ,100 मीटर दौड़ 400 मी रिले रेस, म्यूजिकल चेयर इत्यादि विभिन्न खेलों को समाहित किया गया है।

सभी खेलों का समापन 29 जनवरी को किया जाएगा एवं वार्षिक उत्सव 31 जनवरी को सभी चयनित खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरण किया जाएगा। हो रहें कार्यक्रम को सफल बनाने में स्कूल के सभी शिक्षक शिक्षिकाओं का अथक मेहनत एवं महत्वपूर्ण योगदान रहा है।

Related Articles

Back to top button