छत्तीसगढ़

CG – भव्य तरीके से इस प्रोग्राम को ऑर्गेनाइज किया गया : स्ट्रांग वूमेन’एस पावर क्लब और आईकॉनिक की तरफ से बहुत ही रंगारंग कार्यक्रम मैग्नेटो मॉल में किया गया…

रायपुर। स्ट्रांग वूमेन’एस पावर क्लब और आईकॉनिक की तरफ से बहुत ही रंगारंग कार्यक्रम मैग्नेटो मॉल में किया गया भव्य तरीके से इस प्रोग्राम को ऑर्गेनाइज किया गया जिसमें स्पॉन्सर किया गया डिंपल म्यूजिक रुद्रांश ज्वेलर्स से गीता वर्मा जी जूरी में प्रीति रानी तिवारी जो हाईएस्ट २१ डिग्री का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है अर्चना शर्मा 2025 राजधानी बने हैं शीतल मार्को जिनका शीतल मेकओवर है गेस्ट ऑफ़ ऑनर में स्वाति पांडे जी जो इंटीरियर डिजाइनर है।

वैदिक फाउंडेशन से पायल नागरानी परस इंस्टीट्यूट से कविता कुंबज और भी और बहुत से ही लोगों ने स्पॉन्सर किया था और पार्टिसिपेट करने वालों में मिस मैसेज में भी बढ़ चढ़कर लोगों ने हिस्सा लिया था जिसमें विनर रहे नारी परिधान में विजेता रही दे दीपिका बोरा सेकंड देवश्री थर्ड नेहा इस तरीके से काफी पार्टिसिपेट लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया नेहा ,वर्षा सोनी ,खुशी खान ,और काफी कंटेस्टेंट मिस मैसेज और नारी परिधान में अपना महत्वपूर्ण और अपना भरपूर और बहुत उत्साहित के साथ इस कार्य को इस कार्यक्रम को सक्सेसफुल बनाया।

इस पूरे प्रोग्राम को ऑर्गेनाइज करने वाले स्ट्रांग वूमेन पावर क्लब और आईकॉनिक ने मिलकर इस प्रोग्राम को एक भव्य रूप प्रदान किया गया था स्ट्रांग वूमेन’एस पावर क्लब के इस प्रोग्राम में बहुत ही बढ़-चढ़कर और बहुत ही दिनों से इसमें तैयारी कर रहे थे जिसका भव्य रूप देखने के लिए 13 जुलाई को मैग्नेटो मॉल में देखा गया।

Related Articles

Back to top button