छत्तीसगढ़
CG – गुरू गोविंद सिंह वार्ड क्रमांक – 36 में पानी की समस्या से जूझ रहे वार्ड वासी…

CG – गुरू गोविंद सिंह वार्ड क्रमांक – 36 में पानी की समस्या से जूझ रहे वार्ड वासी…
जगदलपुर। धर्मपुरा नं. 1 में गुरू गोविंद सिंह वार्ड क्रमांक – 36 में पानी की समस्या से वार्ड वासी है परेशान।
वार्डवासियों का कहना है कि विगत 2 माह से नल का पानी सही तरीके नहीं मिल रहा है। वार्ड में पानी टैंकर बुलाकर पानी भर रहे हैं।
नगर पालिका निगम और जिला प्रशासन से वार्डवासियों का मांग है कि पानी की समस्या को जल्द से जल्द दूर किया जाए।