छत्तीसगढ़

CG – गुरूजी के कारनामे : नशे में टल्ली होकर स्कूल पहुंचे हेडमास्टर साहब, शिक्षक की कुर्सी पर बैठा था स्वीपर, इस हाल में मिले बच्चे…..

बलरामपुर। देश में शिक्षा को लेकर सुधार के लिए सरकार हर संभव कोशिश कर रही है। लेकिन शासकीय स्कूल के शिक्षक शिक्षा का स्तर गिराने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं। ताजा मामला बलरामपुर जिले के कुसमी विकासखंड अंतर्गत शासकीय प्राथमिक शाला बंदरचुआ में बच्चूराम प्रधान पाठक के पद पर पदस्थ हैं। स्कूल में वह शराब के नशे में धुत्त मिले। यहां क्लासरूम में शिक्षक की कुर्सी पर स्वीपर बैठा हुआ था। स्वीपर खुद भी नशे में धुत्त होकर सो रहा था। बच्चे कक्षा में खुद से पढ़ाई कर रहे थे। उसे जगा कर पर पूछने पर वह स्कूल में स्वीपर के पद पर होने बताया है।

स्कूल के प्रधान पाठक बच्चूराम स्वयं भी स्कूल में नशे में धुत्त मिले। उन्होंने शराब पीकर स्कूल आने की बात स्वीकारी। प्रधान पाठक कर रहे हैं कि उन्होंने एक पाव महुआ दारू पी है। इसके अलावा प्रधान पाठक नशे की हालत में स्कूल पहुंचकर बच्चों को पढ़ाने की बात स्वीकार कर रहे है। इसके अलावा वह खुद स्वीकार कर रहा है कि उसने कितनी शराब पी रखी है। बच्चे बिना किसी मार्गदर्शन के खुद से पढ़ाई कर रहे थे

Related Articles

Back to top button