छत्तीसगढ़
CG – खाना खाने के बाद घूमने निकला था पति, घर पहुंचा तो नजारा देख उड़ गए होश, पीएम रिपोर्ट आने के बाद होगा मामले का खुलासा…..

जांजगीर चांपा। जिले के नवागढ़ थाना क्षेत्र से आत्महत्या का मामला सामने आया है। जहां ग्राम भटली में एक महिला ने घर के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या की है। मृतिका का नाम ललिता बाई उम्र 31 वर्ष थी। शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है।
मृतिका के पति नरधारी यादव ने बताया कि वह घर से घूमने को निकला था जिसके बाद घर पहुंचा तो देखा कि उसकी पत्नी ललिता बाई फांसी के फंदे से लटकी हुई थी। किस कारण से यह कदम उठाया है इस की जानकारी नहीं है हम दोनो के बीच लड़ाई झगड़ा नहीं हुआ है।
पति ने बताया कि वह सीमेंट फैक्ट्री में काम करता है और होली के लिए घर आया हुआ था। फिलहाल नवागढ़ पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद आगे का खुलासा हो पाएगा।