छत्तीसगढ़

CG- हरेली तिहार से लौट रहा था परिवार, नाला पार करते वक्त हादसा – तीन साल के मासूम तेजस का शव दो दिन बाद मिला झाड़ियों में….

बिलासपुर। हरेली तिहार मनाने मंदिर गया खम्हरिया का साहू परिवार वापसी में हादसे का शिकार हो गया था. झलमला गांव में तुंगन नाला क्रास करते समय पानी के तेज बहाव में कार बह गई थी. गाड़ी में 9 लोग सवार थे, जिसमें से 8 लोगों की जान ग्रामीणों ने बचाई थी. वहीं कार के साथ तीन साल का मासूम तेजस बह गया था, जिसका शव दो दिन बाद आज घटना स्थल से करीब 500 मीटर झाड़ियों में फंसा मिला. पूरा मामला बिलासपुर के सीपत थाना क्षेत्र का है.

पानी में डूबे रहने के कारण शव बुरी तरह सड़ चुका था. पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा. मासूम तेजस का शव गांव में पहुंचते ही मातम पसर गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

बता दें कि खम्हरिया निवासी मोहनलाल साहू परिवार रिश्तेदार के साथ हरेली पर्व पर दर्शन के लिए कार से उच्चभट्ठी स्थित शिव शक्ति पीठ मंदिर गए थे. वापसी के दौरान सीपत थाना क्षेत्र के झलमला गांव में तुंगन नाला क्रास करते समय कार अनियंत्रित होकर बह गई थी. कार में 4 व्यस्क और 5 बच्चे सवार थे, जिनमें से 8 को ग्रामीणों ने किसी तरह से बचा लिया था, लेकिन 3 साल के मासूम तेजस को नहीं बचा पाए और वह नाले के तेज बहाव में बह गया था.

Related Articles

Back to top button