छत्तीसगढ़

CG – हरेली की खुशियां बदली मातम में जहरीले सांप नें दो बच्चियों क़ो काटा एक की मौत दूसरी लड़ रही जिंदगी की जंग…

मस्तूरी//छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के मस्तूरी मुख्यालय के समीप बसे भदौरा गांव में सूर्यवंशी समाज के लिए आपदा बन कर टूटी और उनके दो बच्चे रितु सूर्यवंशी जो 9 महीने की है वही महक जो 8 साल की है जिनके पिता का नाम लक्ष्मी नारायण है दोनों को जहरीले करात सांप ने काट लिया यह घटना रात के तकरीबन 1:00 बजे की बताई जा रही है परिवार वालों को जैसे ही इस घटना की जानकारी हुई उन्होंने दोनों बच्चों को आनन फानन में मस्तूरी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहाँ डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद दोनों बच्चों को बिलासपुर रेफर कर दिया इस दौरान छोटी बच्ची ऋतू सूर्यवंशी की मौत हो गई वही दूसरी बच्ची महक जो 8 साल की है वो जिंदगी और मौत से सिम्स में लड़ रही है।

बी एम ओ अनिल सिंह नें बताया की मस्तूरी स्वास्थ्य केंद्र में बच्चों क़ो सांप के जहर से बचाने वाली दवा”एंटीवेनम”सीरम दिया गया पर वें हॉस्पिटल लेट से पहुंचे अगर सहीं समय में बच्चों क़ो हॉस्पिटल पहुंचाया जाता तो शायद बच्चों की स्थिति कुछ और होती आपको बताते चलें की इस दवा क़ो विषैले सांप के काटने के बाद सर्प द्वारा काटे गए ब्यक्ति के शरीर में इंजेक्ट किया जाता है ताकि जहर के प्रभाव को कम किया जा सके या उसे बेअसर किया जा सके।

बीएमओ अनिल सिंह नें बताया की जैसे हीं रात में उनको इस मामले से अवगत कराया गया उन्होंने इसकी खुद मॉनिटरिंग की और एंटीवेनम लगवाया जिसके बाद बच्ची नें आंख खोला फिर उनको बेहतर उपचार के लिए बिलासपुर भेजा गया जहाँ उनका इलाज जारी है।

Related Articles

Back to top button