CG – हरसंभव फाऊंडेशन की तरफ से मातृ शक्तियों के सहयोग से मकर संक्रांति पर्व के उपलक्ष्य में अर्पण दिव्यांग मूक बधिर विद्यालय में सामूहिक रूप से खाद्य पदार्थ सामग्री का वितरण किया गया…
रायपुर। हरसंभव फाऊंडेशन की तरफ से मातृ शक्तियों के सहयोग से मकर संक्रांति एवं तिल चौथ सकट चौथ पर्व के उपलक्ष्य में अर्पण दिव्यांग मूक बधिर विद्यालय में सामूहिक रूप से खाद्य पदार्थ खाद्य सामग्री राशन जैसे दाल चावल आटा नमक तेल शक्कर अचार घी साबुन शैंपू चॉकलेट बिस्किट पेन रबर कटर पोहा सूजी बेसन नमकीन आदि का वितरण किया गया प्राचीन काल से माघ के पवित्र महीने में दान का विशेष महत्व बताया गया है अतः मकर संक्रांति एवं सकट तिल चौथ का दान विशेष फलदाई होता है।
इसी दान से पुण्य लाभ प्राप्त करने के उद्देश्य से सामुहिक सहयोग
पुष्पलता त्रिपाठी रेवती सिंह वीणा रावत उर्मिला सोनी बबीता गोयल अनीता अग्रवाल कस्तूरी साहू प्रेमलता त्रिवेदी शोभा टिबरेवाल राधा रानी श्रीवास भारती शर्मा नीलू छाया देवांगन प्रेमलता साहू जोशना मेश्राम माधुरी जैन गीता कटारिया नीता थापा पूनम मिश्रा इंदु वर्मा महक अंदानी संध्या पांडे कविता मिश्रा आदि सभी के सहयोग से यह कार्यक्रम संपन्न रहा।