छत्तीसगढ़

CG – सावनसुखा ज्वेलर्स सदर बाजार के द्वारा सादर आमंत्रित किया गया : हरसंभव फाउंडेशन की मातृशक्तियो का हुआ सम्मान, सभी मातृ शक्तियों को हल्दी कुमकुम लगाकर रबर बैंड बांधकर स्वागत किया गया, हाउजी गेम एवं अन्य गेम का आयोजन किया गया…

हर संभव फाऊंडेशन की मातृ शक्तियों को सावनसुखा ज्वेलर्स सदर बाजार के द्वारा सादर आमंत्रित किया गया एवं सभी मातृ शक्तियों को हल्दी कुमकुम लगाकर रबर बैंड बांधकर स्वागत किया गया। हाउजी गेम एवं अन्य गेम का आयोजन किया गया।

रायपुर। शानदार स्वल्पाहार की व्यवस्था एवं अतिसुंदर शुद्ध सोना एवं हीरे के आभूषण का अवलोकन भी कराया गया।

गेम्स खेलें और विजेताओं को पुरस्कृत किया गया एवं सभी उपस्थिति मात्रृ शक्तियों को रिटर्न गिफ्ट सिल्वर शुद्ध चांदी 999 प्लेटेड फोटो देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में संस्थापक अध्यक्ष पुष्पलता त्रिपाठी पूनम शुक्ला रेवती सिंह रिंकू देवी प्रतिमा आरज़ू शेख़ सरिता वर्मा महक अंदानी वर्षा जैन बरखा अंदानी पूजा जुमरानी ममता गुप्ता उर्मिला सोनी कोमल साहू प्रेमलता त्रिवेदी डॉ.मेरी वीणा रावत तृप्ति सक्सेना मनोरमा वाजपेई परी तिवारी प्रियंका कहालिया श्वेता घुरूई ज्योत्सना मेश्राम अलका बोरकर आदि मात्तृ शक्तियों को आमंत्रित एवं शुद्ध चांदी का स्मृति चिन्ह देखकर सम्मानित किया गया।

सावनसुखा ज्वेलर्स में कार्यरत सभी सदस्य एवं कार्यकर्ता कार्यक्रम आयोजक धनंजय सोनी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button