छत्तीसगढ़

CG – हरसंभव फाउंडेशन की मातृशक्तियो को आज राम जानकी हनुमान मंदिर नर्मदा कुंड में राधा रानी के जन्मोत्सव के पावन महोत्सव सभा में भक्ति में भजन हेतु आमंत्रित किया गया…

हरसंभव फाउंडेशन की मातृशक्तियो को आज राम जानकी हनुमान मंदिर नर्मदा कुंड में राधा रानी के जन्मोत्सव के पावन महोत्सव सभा में भक्ति में भजन हेतु आमंत्रित किया गया

रायपुर। यह मंदिर लगभग 200 साल पुराना मंदिर हनुमान जी का भजन में स्वयं 7 साल के बाद हनुमान जी अपना चोला उतार देते हैं और सफेद रंग में आ जाते हैं जिसके बाद फिर उन्हें पुनः चोला चढ़ाया जाता है और इसी मंदिर प्रांगण में एक नर्मदा कुंड है जिसका कभी जल स्तर कम नहीं होता वह भीषण गर्मी में भी लबालब भरा रहता है और साथ में एक बहुत ही सुंदर राम जानकी मंदिर राधा कृष्ण मंदिर में आज राधा अष्टमी महोत्सव मनाया गया जिसमें हर संभव फाऊंडेशन के सभी मातृ शक्तियों एकत्रित हुई जहां विशेष रूप से स्वामी राजीव लोचन दास दक्षिण कौशल पीठाधीश्वर महंत के दर्शन एवं प्रवचन सुनने सौभाग्य प्राप्त एवं महाप्रसादी और माता रानी के मंदिर से सौभाग्य सामग्री आशीर्वाद स्वरुप प्राप्त हुआ डॉ सौरभ निर्वाणी प्रज्ञा निर्वाणी की उपस्थिति में।

इस अवसर पर पुष्पलता त्रिपाठी प्रीति मिश्रा रमा शर्मा तृप्ति सक्सेना दीपाली दुबे उर्मिला सोनी मनोरमा बाजपेई मंजू मिश्रा भारती शुक्ला बिंदु छोकरा नमिता पात्रे राधा साहू प्रेमलता साहू कस्तूरी साहू गीता कटारिया पूजा मिश्रा प्रीति मिश्रा आराध्या मिश्रा निर्मला शर्मा सारिका वर्मा अनु दुबे ज्योति अग्निहोत्री पूनम सोनी एवं अन्य अधिक संख्या में भक्ति उपस्थित होकर राधा अष्टमी का भव्य महोत्सव में राधा रानी के भजन नृत्य आदि में सम्मिलित हुए।

Related Articles

Back to top button