CG – एक साल से अधिक समय गुज़र गए, नहीं हुई पानी टंकी की सफ़ाई – नवनीत सराठे, AAP

एक साल से अधिक समय गुज़र गए, नहीं हुई पानी टंकी की सफ़ाई – नवनीत सराठे
नगर पालिक निगम एक साल पूर्व साफ़ कराये गए पानी टंकियों से कर रही है जल प्रदाय – आम आदमी पार्टी
• आम आदमी पार्टी ने नगर पालिक निगम प्रशासन पर उठाए गंभीर सवाल
• पानी टंकी की सफाई को लेकर प्रदर्शन की चेतावनी
जगदलपुर। आम आदमी पार्टी (आप) के वरिष्ठ नेता नवनीत सराठे ने जगदलपुर नगर पालिक निगम प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए पानी टंकियों की सफाई न कराए जाने को लेकर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उनका कहना है कि पिछले एक वर्ष से अधिक समय गुजर जाने के बावजूद नगर पालिक निगम प्रशासन ने जलप्रदाय शाखा के माध्यम से पानी की टंकियों की सफाई नहीं करवाई है, जो कि एक गंभीर स्वास्थ्य समस्या पैदा कर सकता है।
नगर निगम प्रशासन जिम्मेदार बनकर पानी की सफाई करवाए
नवनीत सराठे ने कहा, “जगदलपुर नगर पालिक निगम प्रशासन को यह समझना चाहिए कि पानी का सवाल आम आदमी की सेहत से जुड़ा हुआ है। जब नगर निगम प्रशासन आम जनता को पानी की सप्लाई गंगाजल से भी अधिक शुद्ध मानकर दे रहा है, तो यह जिम्मेदारी बनती है कि वह पानी टंकियों की समय पर सफाई करवाए। लेकिन, अफसोस की बात है कि एक साल से अधिक समय गुज़र गया लेकिन यह कार्य लटका हुआ है।”
नगर निगम प्रशासन के पास अन्य कार्यों के लिए करोड़ो का फंड है, लेकिन टंकियों की सफाई जैसे अति आवश्यक कार्य के लिए पैसा का अभाव बताया गया
उन्होंने सवाल किया कि क्या नगर निगम प्रशासन को आम आदमी की सेहत की कोई चिंता नहीं है और क्या प्रशासन को यह जरूरी नहीं लगता कि शुद्ध पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। नवनीत सराठे ने यह भी आरोप लगाया कि नगर निगम प्रशासन के पास अन्य अनावश्यक कार्यों के लिए करोड़ो का फंड है, लेकिन शुद्ध पानी की आपूर्ति और पानी टंकियों की सफाई जैसे अति आवश्यक कार्य के लिए पैसा का अभाव बताया जाता है, जो कि पूरी तरह से निराशाजनक है।
आम आदमी पार्टी ने महापौर पर साधा निशाना, कहा कि महापौर क्या गंदे पानी की टंकियों से ही आम जनता को पानी पिलाते रहेेंगे ?
उन्होंने नवनिर्वाचित महापौर संजय पाण्डेय को आड़े हाथो लेते कहा हैकि शपथ लेने से पूर्व ही फुटपाथ पर दुकान लगाकर धंधा करने वालों पर वाहवाही लूटने के लिए कार्यवाही करने वाले महापौर क्या गंदे पानी की टंकियों से ही आम जनता को पानी पिलाते रहेंगे? अगर उनमें तनिक भी संवेदनशिलता है तो तत्काल पानी टंकियों की सफ़ाई के लिए जल प्रदाय शाखा के अधिकारियों को निर्देशित करे और नगर के लोगों के स्वास्थ से हो रहे खिलवाड़ को बंद करें।
पानी की आपूर्ति इंद्रावती नदी से की जाती है
नवनीत सराठे ने बताया कि शहर के विभिन्न हिस्सों में पानी की आपूर्ति के लिए दो दर्जन से अधिक जल टंकी हैं, जिनमें पानी की आपूर्ति इंद्रावती नदी से की जाती है। इस पानी के शुद्धिकरण के लिए स्थानीय पॉवर हाउस चौक में स्थित वाटर प्लांट का संचालन लोक स्वास्थ यांत्रिकीय विभाग द्वारा किया जा रहा है।
प्लांट से भारी मात्रा में गाद और गंदगी मिलने की सूचना
पिछले वर्ष, नगर पालिक निगम के तात्कालिन आयुक्त द्वारा इस वाटर प्लांट की सफाई का कार्य करवाया गया था। सफाई के दौरान इस प्लांट से भारी मात्रा में गाद और गंदगी मिलने की सूचना आयुक्त द्वारा स्वयं समाचारों के माध्यम से दी गई थी। इस सफाई प्रक्रिया से पानी की गुणवत्ता में सुधार लाने के प्रयास किए गए थे।
आम आदमी पार्टी ने साफ और शुद्ध पानी को लेकर लोक स्वास्थ यंत्रिकीय विभाग पर उठाया सवाल
अब आम आदमी पार्टी द्वारा यह सवाल उठाया जा रहा है कि क्या एक साल बीत जाने के बाद भी नगर का फ़िल्टर प्लांट और पानी क़ी टंकियां पूरी तरह से साफ और शुद्ध है? साथ ही, यह भी पूछा जा रहा है कि क्या लोक स्वास्थ यंत्रिकीय विभाग अपने दायित्व को निभाते हुए आम जनता को शुद्ध पानी की व्यवस्था सुनिश्चित कर रहा है?
जनता के स्वास्थ के साथ खिलवाड़
उन्होंने पानी टंकियों और फ़िल्टर प्लांट क़ी समय पर सफ़ाई नहीं किये जाने का आरोप लगाते हुये इसे नगर के जनता के स्वास्थ के साथ खिलवाड़ बताया है।
आम आदमी पार्टी ने कहा कि जगदलपुर नगर पालिक निगम प्रशासन अपनी टंकियों की सफाई समय पर नहीं करवाता है
आम आदमी पार्टी ने यह स्पष्ट किया कि यदि जगदलपुर नगर पालिक निगम प्रशासन अपनी टंकियों की सफाई समय पर नहीं करवाता है, तो पार्टी इसके खिलाफ आंदोलन करेगी। पार्टी के वरिष्ठ नेता नवनीत सराठे ने यह भी कहा कि पार्टी हर हाल में आम जनता को शुद्ध पानी दिलाने के लिए संघर्ष करेगी और प्रशासन से सफाई जैसे महत्वपूर्ण कार्य को प्राथमिकता देने की अपील करती है।
आम आदमी पार्टी ने किया घोषणा, इसके खिलाफ व्यापक स्तर पर आंदोलन शुरू करेगी
आखिरकार, पार्टी ने यह भी घोषणा की है कि यदि यह समस्या शीघ्र हल नहीं होती, तो आम आदमी पार्टी इसके खिलाफ व्यापक स्तर पर आंदोलन शुरू करेगी, ताकि जनता को स्वच्छ और शुद्ध जल की आपूर्ति सुनिश्चित हो सके।