छत्तीसगढ़

CG – तेज रफ्तार का कहर : बेकाबू कार ने दो बाइकों को सामने से मारी टक्कर, हादसे में दो लोगों की दर्दनाक मौत, एक की हालत गंभीर…..

मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी। छत्तीसगढ़ के मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी में एक तेज रफ्तार कार चालक ने दो बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। वहीं एक युवती की हालत गंभीर है, जिसे अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।

दो की मौत, एक की हालत गंभीर

यह घटना मानपुर थाना क्षेत्र का है। यहां तेज रफ्तार कार का कहर देखने को मिला है। कार सवार ने दो बाइक को अपनी चपेट में ले लिया। हादसा इतना जबरदस्त था कि टक्कर से बाइक सवार दूर तक घसीटा गए। इस हादसे में बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गई। वहीं एक की हालत गंभीर है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

दोनों बाइकों को सामने से मारी टक्कर

जानकारी के मुताबिक, कार बुधवार शाम को भिलाई से पखांजूर की ओर जा रही थी। तभी उसने सामने से आ रही दो बाइक को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने तीनों घायलों को मानपुर सामुदायीक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान श्रवण टोप्पों और दीपक यादव की इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं प्रतिमा मंडावी गंभीर रूप से घायल है, जिसे राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।

Related Articles

Back to top button