CG-प्रधान आरक्षक की मौत : अज्ञात वाहन ने बुलेट को मारी टक्कर, प्रधान आरक्षक की मौके पर हुई दर्दनाक मौत, ड्यूटी जाते वक्त हुए हादसे के शिकार……

दुर्ग। जिले से सड़क हादसे को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। राज्यपाल की ड्यूटी के लिए बेमेतरा से बालोद जा रहे प्रधान आरक्षक दुष्यंत ठाकुर की सड़क हादसे में मौत हो गई। यह घटना नंदनी थाना क्षेत्र में हुई, जहां एक अज्ञात वाहन ने उनकी बुलेट को जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि दुष्यंत की मौके पर ही मौत हो गई।
बता दें कि दुष्यंत ठाकुर बेमेतरा जिले में पदस्थ थे और राज्यपाल की सुरक्षा ड्यूटी के लिए बालोद जा रहे थे। तभी यह हादसा हुआ। पुलिस के अनुसार, अज्ञात वाहन ने उनकी बुलेट को टक्कर मारी और चालक मौके से फरार हो गया। हादसे के बाद आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी, लेकिन तब तक दुष्यंत की जान जा चुकी थी।
नंदनी थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस अज्ञात वाहन की तलाश में जुट गई है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। इस घटना ने पुलिस महकमे में शोक की लहर पैदा कर दी है।