CG – हेड मास्टर सस्पेंड : BEO कार्यालय पहुंच कर की ये घटिया हरकत, डीईओ ने तत्काल प्रभाव से किया निलंबित, जाने पूरा मामला…..

बालोद। छत्तीसगढ़ के अलग अलग जिलों से शराबी शिक्षकों के कारनामे सामने आते रहते हैं। ऐसा ही मामला बालोद जिले से सामने आया है। यहाँ एक हेडमास्टर स्कूल में बच्चों को पढ़ाना बीईओ कार्यालय पहुंच गए। शराब के नशे में धुत जमीन पर पड़े हुए थे। इस मामले में हेडमास्टर को कलेक्टर के निर्देश पर सस्पेंड कर दिया गया है।
मामला बालोद जिले के डेंगरापार शासकीय प्राथमिक शाला का है। राजेन्द्र कुमार सुनहरे वर्तमान में रे. नवागांव में प्रधान पाठक के पद पदस्थ हैं। उनकी मूल पोस्टिंग शासकीय प्राथमिक शाला डेंगरापार है। राजेन्द्र कुमार सुनहरे को शराब पीने की आदत है जो अब उनपर भारी पड़ गया है। उनके सस्पेंड कर दिया गया है।
शराब पीकर बीईओ कार्यालय पहुंच गए हेडमास्टर
जानकारी के मुताबिक़, घटना 16 अक्टूबर को हुई है। प्रधान पाठक राजेन्द्र कुमार सुनहरे स्कूल समय में दोपहर 03:00 बजे बच्चों को पढ़ाना छोड़ विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय बालोद पहुंच गए। वो विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में नशे में धुत जमीन पर गिरे हुए थे। इसकी शिकायत डीईओ मधुलिका तिवारी से की गयी।
कलेक्टर के निर्देश पर सस्पेंड
शिकायत के बाद इसकी जांच कराइ गयी। जिसमे शराब पीकर बीईओ कार्यालय परिसर में शराब के नशे में पाए जाने की पुष्टि हुई। जांच के बाद कलेक्टर दिव्या उमेश मिश्रा के निर्देश पर जिला शिक्षा अधिकारी मधुलिका तिवारी ने प्रधान पाठक राजेन्द्र कुमार सुनहरे को निलंबित कर दिया है। छ.ग. सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के नियम-09 (1) (क) के तहत राजेन्द्र कुमार सुनहरे, प्रधान पाठक, शासकीय प्राथमिक शाला डेंगरापार, वि.खं. व जिला बालोद (छ.ग.) को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।