छत्तीसगढ़

CG – दिल दहला देने वाला हादसा : बच्ची की आंख में घुसी घंटी, मासूम के साथ ऐसे घटी घटना, गंभीर हालत में इलाज जारी…..

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में खेलते-खेलते एक बच्ची की आंख में घंटी घुस गई। इस घटना में वह गंभीर रुप से घायल हो गई है, जिसे अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।

यह घटना सिविल लाइन थाना क्षेत्र की है। बताया जा रहा है कि बच्ची पटाखे फोड़ने के लिए यहां-वहां भाग रही थी, तभी वह गिर गई और घंटी सीधे उसके आंख में जा घुसी। आनन फानन में परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उसका इलाज जारी है।

जानकारी के मुताबिक, 10 साल की काव्या पटाखा फोड़ने के लिए घर में इधर उधर भाग रही थी, तभी वह पूजा स्थल के पास किसी सामान से टकराकर गिर गई और वहां पर रखी घंटी सीधे उसके आंख में जा घुसी। घंटी के आंख में घुसते ही बच्ची गंभीर रुप से घायल हो गई, जिसके बाद परिजन उसे आनन-फानन में सिम्स अस्पताल लेकर पहुंचे।

आंख से मस्तिष्क तक जा पहुंची घंटी

बच्ची का सबसे पहले सिम्स में एक्स रे और सिटी स्कैन किया गया। बताया जा रहा है कि घंटी बच्ची के आंख की झिल्ली के साथ ही मस्तिष्क तक जा पहुंची। बच्ची की गंभीर हालत को देखते हुए उसे तुरंत रायपुर रेफर किया गया है। फिलहाल बच्ची का इलाज अस्पताल में जारी है। इस घटना के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई है।

Related Articles

Back to top button