CG – दिल दहला देने वाला हादसा : खड़े ट्रेलर में लगी आग, जिंदा जलकर सीट पर सो रहे 3 साल के मासूम की मौत, परिवार में मचा कोहराम……

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में दिल दहला देने वाला हादसा हुआ, जहां खड़े ट्रेलर में आग लगने से 3 साल के मासूम की जलकर मौत हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची है और मर्ग कायम कर घटना की जांच शुरू कर दी है। यह मामला रतनपुर के सांधी पारा का है। घटना के बाद परिवार में मातम पसर गया है।
रतनपुर टीआई निलेश पांडेय ने बताया कि सांधीपारा में रहने वाले संजय यादव ड्राइवर हैं। काम के बाद वे ट्रेलर को अपने घर के पास ही खड़ा रखते थे। बुधवार को काम के बाद वे अपने घर आए थे। वाहन को घर के पास खड़ा कर वे घर पर आराम कर रहे थे। इसी दौरान उनका तीन साल का बेटा अनमोल ट्रेलर के केबीन में चढ़कर सो गया। इधर बुधवार की दोपहर कुछ लोगों ने ट्रेलर के केबीन से धुंआ निकलते देखकर संजय को इसकी सूचना दी। तब तक आग भड़क चुकी थी। आसपास के लोगों की मदद से किसी तरह आग पर काबू पाया गया। आग बुझने के बाद किसी ने केबीन के अंदर झांककर देखा। केबीन की सीट पर एक बालक की जली हुई लाश थी। इसे देख आसपास के बच्चों की तलाश की गई। तभी पता चला कि अनमोल गायब है।
पुलिस की पूछताछ में पता चला है कि अनमोल हमेशा केबीन में चढ़कर खेलता था। बुधवार को भी वह घर के पास ही खेल रहा था। परिजनों को इसकी जानकारी नहीं थी। पूछताछ के बाद पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेज दिया है। वहीं मासूम की मौत के बाद माता-पिता का रो-रो कर बुरा हाल है। वहीं मोहल्ले में भी शोक की लहर हैं।



