CG – दिल दहला देने वाला हादसा : अनियंत्रित होकर नहर में गिरी तेज रफ्तार स्कॉर्पियो, दो लोगों की हुई दर्दनाक मौत, मौके पर मची चीख पुकार……

सक्ती। छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले के मालखरौदा थाना क्षेत्र अंतर्गत पोता गांव के पास भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें तेज रफ्तार स्कॉर्पियो वाहन अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरी। बताया जा रहा है कि चालक को झपकी लगने के चलते यह हादसा हुआ। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई वही चार घायल हो गए। मामला मालखरौदा थाना क्षेत्र का है।
सक्ती जिले के ग्राम कुसमूल के रहने वाले ग्रामीण स्कॉर्पियो में सवार होकर कार्यक्रम में शामिल होने के लिए कोरबा गए थे। कार्यक्रम के बाद वह वापस अपने ग्राम कुसमूल लौट रहे थे। जब वह मालखरौदा थाना क्षेत्र के ग्राम पोता के पास शराब भट्टी के पास पहुंचे तो स्कॉर्पियो अनियंत्रित हो गई और नहर में जा गिरी।
ग्रामीणों ने सूचना मिलने पर तत्काल मौके पर पहुंचकर नहर में उतर गाड़ी का शीशा तोड़कर लोगों को बाहर निकाल और पुलिस और 108 को सूचना दी। सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस से घायलों को सक्ती जिला अस्पताल पहुंचाया। उपचार के दौरान वाहन चालक और एक नाबालिग की मौत हो गई।
मामले में थाना प्रभारी प्रवीण राजपूत ने बताया कि प्रारंभिक तौर पर चालक को झपकी आने के चलते हादसा होने की जानकारी सामने आने की बात कही है। मामले में पुलिस जांच कर रही है और शवों का पीएम करवाया जा रहा है। हादसे के बाद मृतकों के गांव कुसमूल में शोक का माहौल है।



