छत्तीसगढ़

CG – दिल दहला देने वाला मामला : एक ही फंदे में लटकता मिला अधेड़ और युवती का शव, जताई जा रही ये आशंका, जांच में जुटी पुलिस…..

धरसींवा। बेमेतरा जिले के चटवा गांव से दिल दहला देने देने वाला मामला सामने आया है। जहां रायपुर के धरसींवा निवासी एक 50 वर्षीय अधेड़ और 19 वर्षीय युवती की लाश एक ही फंदे से पेड़ पर लटकी हुई मिली है। दोनों के शव एक साथ मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है।

यह मामला बेरला थाना क्षेत्र का है। जानकारी के अनुसार, मृतक रामजी साहू धरसींवा के कूंरा गांव में गिफ्ट सेंटर संचालित करता था। मृतिका भी कुछ वर्षों से उसी गिफ्ट सेंटर में कार्यरत थी। रामजी की पत्नी कूंरा में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता है।

बेरला थाना प्रभारी कृष्णकांत सिंह ने बताया कि ग्रामीणों ने चटवा गांव के एक पेड़ पर दो शव लटके हुए देखा और घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और जेसीबी मशीन की सहायता से शवों को पेड़ से नीचे उतरवाया गया। प्रारंभिक जांच में मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। हालांकि, घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। आत्महत्या के कारणों को लेकर जांच जारी है।

Related Articles

Back to top button