छत्तीसगढ़

CG – दिल दहला देने वाली वारदात : पानी में तैरती मिली सर कटी लाश, मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस……

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। यहां के ब्लू वाटर तालाब में सिर कटी लाश मिलने से सनसनी फैल गई है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया और मामले की जांच शुरू कर दी है।

पानी में शव देखते ही स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया, जिसके बाद उन्होंने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस और SDRF की टीम ने शव को पानी से बाहर निकाला। पुलिस ने शव बरामद किया और पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर आगे की जांच शुरू कर दी है।

धड़ से अलग था सर

मिली जानकारी के अनुसार, पूरा मामला माना थाना क्षेत्र का है। यहाँ स्थित ‘ब्लू वाटर’ में आज निर्वस्त्र हालत में युवक का धड़ मिला है, जिसका सिर गायब था। शव के लाश दोनों हाथ भी कटे हुए थे। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस और SDRF की टीम ने शव को पानी से बाहर निकाला। मृतक का सिर न तो पानी में मिला है और न ही आसपास के इलाके से कोई सुराग हाथ लगा है। पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। प्राथमिक जांच के अनुसार, अब तक मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस इस पूरे मामले में हत्या की आशंका जता रही है।

Related Articles

Back to top button