छत्तीसगढ़
CG – दिल दहला देने वाली घटना : ट्रैक पर बैठा था युवक, ट्रेन से कटकर हुई दर्दनाक मौत, सिर धड़ से अलग…..

बिलासपुर। सकरी थाना अंतर्गत ग्राम लोखंडी में एक व्यक्ति की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। यह घटना लोखंडी रेलवे ट्रैक पर शुक्रवार की सुबह हुई। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई है।
बताया जा रहा है अभी मृतक की पहचान नहीं हुई है। उस्लापुर, घुटकू के बीच लोखंडी रेलवे ट्रैक पर यह शख्स बैठा था। तभी सामने से आ रही मेमू लोकल सवारी ट्रेन की चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई। सकरी थाना पुलिस जांच में जुट गई।
रेलवे के बार-बार सावधान और जागरूक करने के बाद भी लोग जान जोखिम में डालकर रेलवे ट्रक पर आकर बैठे रहते है। ऐसे में आए दिन इस तरह के हादसे होते रहते हैं।