छत्तीसगढ़

CG – दिल दहला देने वाला हादसा : दो ट्रकों की टक्कर में पीछे से आ रही वेन घुसी, आग लगने से चालक की जिंदा जलकर मौत, 5 की हालत गंभीर…..

बलौदाबाजार। जिले में तेज रफ्तार का कहर थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। दो ट्रकों की टक्कर के बीच पीछे से आ रही वैन सीधे ट्रक में घुस गई। हादसा इतना भयानक था कि वैन और ट्रक में आग लग गई, जिसमें वैन चालक की जिंदा जलकर दर्दनाक मौत हो गई। वहीं पांच लोग घायल हो गए।

यह दुर्घटना पलारी थाना क्षेत्र में हुई है। दो ट्रकों की जोरदार टक्कर हो गई। उसी बीच पीछे से आ रही वैन का चालक नियंत्रण खो बैठा और वैन ट्रक के पिछले हिस्से से टकरा गई। टक्कर इतनी तेज थी कि वैन में आग लग गई। आसपास के लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और वैन में फंसे तीन लोगों को बाहर निकाल लिया, लेकिन वैन चालक सेवक साहू अंदर फंसे रहे और वे जिंदा जल गए। घटना में वैन में सवार मोहन भारद्वाज समेत दो अन्य लोग घायल हो गए हैं, जबकि ट्रेलर चालक भी इस हादसे में चोटिल हुआ है। सभी घायलों को तत्काल नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां सभी का इलाज जारी है।

Related Articles

Back to top button