CG Heavy Rain Alert : मौसम विभाग ने जारी की भारी बारिश की चेतावनी, इन जिलों में रेड अलर्ट, जानें कहां कैसा रहेगा मौसम…..

रायपुर। छत्तीसगढ़ में बारिश को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट भी जारी किया है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के लिए प्रदेश के कई जिलों में बारिश को लेकर चेतावनी जारी की है। विभाग ने इसके लिए रेड, ऑरेंज और येलो अलर्ट भी जारी किया है।
जिला प्रशासन भी सतर्क
राज्य सरकार ने बारिश को देखते हुए जिला प्रशासन को हाई अलर्ट पर रहने का निर्देश दिए हैं। साथ ही लोगों से अपील की गई है कि वे नदी-तालाब या जलभराव वाले क्षेत्रों में ना जाए।
मौसम विभाग ने आमजनता को सावधानी बरतने की अपील की है और जिन जिलों में बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है उन जिलों के लोगों को विभाग ने हिदायत दी है कि बारिश के समय घर से बाहर ना निकले। बहुत ही जरूरी हो तब भी बारिश के थम जाने का इंतजार करें। बिजली गिरने जैसी स्थिति हो तब भी घर से बाहर ना निकलें। पेड़ के नीचे ना ठहरें। अगर बाहर है तो शेड के नीचे ठहरे। यदि आप खुले स्थान पर है तो उकडू बैठ जाएं। मौसम विभाग ने लोगों को मौसम संबंधी जानकारी को लेकर अपडेट रहने की सलाह भी दी है।
पूरे प्रदेश के लिए अलर्ट जारी-
मौसम विभाग ने रायगढ़, बालोद, मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। रायगढ़ से कांकेर तक के इलाके के लिए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट और उत्तरी व दक्षिण-पश्चिम छत्तीसगढ़ के शेष स्थानों के लिए विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया है।
10 जुलाई को भी झमाझम बारिश की चेतावनी-
मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में 10 जुलाई को भी भारी बारिश की संभावना बनी हुई है। नारायणपुर, कोंडागांव, कांकेर, धमतरी, राजनांदगांव, बालोद, गरियाबंद, महासमुंद, रायपुर, बलौदा बाजार, रायगढ़, दुर्ग और बेमेतरा जैसे जिलों में तेज बारिश हो सकती है।
24 घंटे का हाल-
बीते 24 घंटों के दौरान रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, राजनांदगांव और महासमुंद में सबसे अधिक बारिश दर्ज की गई है।