CG – सड़क पर युवक-युवती का हाईवोल्टेज ड्रामा, युवक को जड़े कई थप्पड़, देखें वायरल वीडियो…..

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में नशे युवक और युवती ने सड़क पर जमकर हंगामा किया। युवती बीच सड़क पर युवक को थप्पड़ मारती रही। युवती और युवक बीच सड़क पर ड्रामेबाजी करते रहे। शराब के नशे में धुत युवक– युवती का वीडियो वायरल हुआ है। दोनों शराब के नशे में बीच सड़क पर आपस में विवाद करते हुए हंगामा मचा रहे थे। दोनों के हंगामे का हाईवोल्टेज ड्रामा सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देखा जा सकता है। मामला कोनी थाना क्षेत्र का है।
कोनी थाना क्षेत्र में बिलासपुर– रतनपुर मुख्य मार्ग पर नशे में धुत्त युवक– युवती के विवाद का वीडियो सामने आया है। दोनों शराब के नशे में धुत्त होकर बीच सड़क पर विवाद कर रहे थे। जिसके चलते राहगीरों को भी परेशानी हो रही थी। युवती ने विवाद के बाद सरेराह बीच सड़क पर युवक पर कई थप्पड़ बरसाए। युवती ने कार के सामने आत्महत्या करने और मरने का नाटक भी किया। आपस में हुए विवाद के बाद दोनों बीच सड़क पर भीड़ गए थे।
कुछ लोगों ने जब बीच– बचाव का प्रयास किया तो युवती ने कहा कि यह युवक उसके साथ तीन साल से हैं और उसके साथ सबकुछ कर चुका है और मुझे धोखा दे रहा है। यह अपने घर में बात करता है और मुझे अपने घर में बात करने नहीं देता। जबकि युवक का कहना था कि वह युवती से दिल से प्यार करता है और यह चाहता है कि यह कही इधर– उधर ना जाए। इसलिए ही वह उस पर बंदिशें लगाता है। विवाद के दौरान युवती ने लगातार कई थप्पड़ युवक को जड़ दिए।
बीच सड़क पर विवाद होता देख विवाद की सूचना एक राहगीर ने पुलिस को दे दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को समझाइश देकर छोड़ दिया। किसी के द्वारा पुलिस को शिकायत नहीं करने पर कोई कार्यवाही नहीं की गई। मिली जानकारी के अनुसार युवक– युवती तालापारा क्षेत्र के रहने वाले हैं। अब घटना का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।



