CG – हायर सेकेंडरी बिलोरी के छात्रा का पी.ए.टी में हुआ चयन…

हायर सेकेंडरी बिलोरी के छात्रा का पी.ए.टी में हुआ चयन
जगदलपुर। हायर सेकेंडरी बिल्लोरी की छात्रा ने एग्रीकल्चर पीएटी परीक्षा में शानदार प्रदर्शन कर विद्यालय और क्षेत्र का नाम रोशन किया है, छात्रा कुमारी त्रिवेणी नेताम को पीएटी के माध्यम से हॉर्टिकल्चर कॉलेज जशपुर में प्रवेश मिला है।
वरिष्ठ व्याख्याता अजय श्रीवास्तव ने बताया कि विगत चार _पांच वर्षों से लगातार बिलोरी हायर सेकेंडरी के बच्चे एग्रीकल्चर के विभिन्न कॉलेजों में पीएटी के माध्यम से प्रवेश पा रहे हैं। यह स्कूल के लिए बड़ी उपलब्धि है,गौरव का विषय है।
इस अवसर पर संस्था के प्राचार्य आर.डी.तिवारी, सुरेश चौहान, राजेश जान, राजेश जैना ,भारती ठाकुर, गीता आचार्य ,ख्याति देवांगन, विनीता नाग ,माधुरी अडवैया, सुषमा साहू, एन. पद्मजा ,रवि प्रकाश गुप्ता, महेश मरकाम , संदीप देवांगन आदि शिक्षकों ने छात्रा को बधाई एवं शुभकामना दी. सभी छात्रों से इसी तरह विभिन्न प्रवेश परीक्षाओं में भाग लेकर संस्था का नाम रोशन करने को कहा गया है।