छत्तीसगढ़

CG – हायर सेकंडरी स्कूल हरवेल में त्रैमासिक परीक्षा का आयोजन…

हायर सेकंडरी स्कूल हरवेल में त्रैमासिक परीक्षा का आयोजन

विधार्थियों ने अंग्रेजी और हिंदी विषयों का पर्चा किया हल

फरसगांव/हरवेल। कोंडागांव जिले के विकासखण्ड बड़ेराजपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत हरवेल स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हरवेल स्कूल परिसर में 12 सितम्बर शुक्रवार से त्रैमासिक परीक्षाओं का दौर प्रारंभ हो गया। इन परीक्षा के आयोजन का उद्देश्य विद्यार्थियों द्वारा अपने विषय आधारित ज्ञान का आंकलन करना है।

संस्था के प्राचार्य शंभूराम सूर्यवंशी द्वारा परीक्षा के प्रथम दिवस में छात्र छात्राओं को अपने समय प्रबंधन को महत्व देने के लिए जोर दिया गया और परीक्षा हेतु शुभकामनाएं दी गई। विधार्थियों में काफी उत्साह देखने को मिला जिले भर के त्रैमासिक परीक्षा के लिए जिला शिक्षा अधिकारी के निर्देश पर बोर्ड कक्षाओं के प्रश्नपत्र जिला स्तर में विषय विशेषज्ञ तैयार कर भेजा जा रहा है व 9वीं, 11वीं कक्षा का प्रश्नपत्र स्थानीय स्तर पर तैयार करने हेतु कहा गया है। परीक्षा के प्रथम दिवस में 10वीं–12वीं के अंग्रेजी विषय, 9वीं–11वीं कक्षा के हिन्दी विषय से प्रारंभ हुआ। जिसमें शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हरवेल में कक्षा 9वीं से 12वीं में कुल 224 बच्चे सम्मिलित हुए। परीक्षा के दौरान प्राचार्य एवं संस्था के समस्त शिक्षक उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button