छत्तीसगढ़

CG – हायर सेकंडरी स्कूल हरवेल में प्रधानमंत्री के परीक्षा पे चर्चा 8 वीं संस्करण को विधार्थियों ने प्रोजेक्टर के माध्यम से देखा…

हायर सेकंडरी स्कूल हरवेल में प्रधानमंत्री के परीक्षा पे चर्चा 8 वीं संस्करण को विधार्थियों ने प्रोजेक्टर के माध्यम से देखा

हरवेल/विश्रामपुरी। कोंडागांव जिले के विकासखंड बड़ेराजपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत हरवेल स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मे 10 फरवरी को प्रधानमंत्री के परीक्षा पे चर्चा 8 वीं संस्करण के लिए विद्यालय के सभी छात्र छात्राएं बढ़ चढ़ कर भाग लिए। जिसमें उन्होंने विभिन्न प्रदेशों से आए विद्यार्थियों से परीक्षा के समय होने वाली छोटी छोटी समस्याओं, आत्मविश्वास बनाए रखने, सकारात्मक ऊर्जा, वातावरणीय प्रभावों और ध्यान केंद्रित करने संबंधी बातों को विस्तार से समझाया।

इस अवसर पर विद्यालय के कुल 163 विद्यार्थियों, 9 पालक के साथ ही संस्था के प्राचार्य जयराम मरकाम, रामसाय नाग, दयाबती नेताम, भागबती भेड़िया, गुलशन मरकाम, पुनेश वर्मा, गजेंद्र गंगबेर, संदीप कोर्राम, चंदू मरकाम, सरिता मरकाम, जितेंद्र बोध और राजकुमार मरकाम उपस्थित रहे। परीक्षा पे चर्चा का प्रसारण प्रोजेक्टर के माध्यम से किया गया।

Related Articles

Back to top button