CG – होली के मददेनजर शहर संजय मार्केट क्षेत्र में घुमते पाये गये सभी व्यक्ति, वेस्ट बंगाल के निवासी, शहर में बढते अपराधो की रोकथाम हेतु अनावेदको पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही…

होली के मददेनजर शहर में घुमते पाये गये घुमन्तु व्यक्तियो पर कार्यवाही
जिला बस्तर, जगदलपुर
व्यक्तियो पर बस्तर पुलिस की कार्यवाही
संजय मार्केट क्षेत्र में घुमते पाये गये सभी व्यक्ति
सभी व्यक्ति दिगर राज्य वेस्ट बंगाल के निवासी
शहर में बढते अपराधो की रोकथाम हेतु अनावेदको पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही
नाम अनावेदकगण :-
01. सलमान खान पिता रजाक खान उम्र 27 साल जाति मुस्लिम निवासी ग्राम जांशाडुम्बंर थाना तोमलु जिला पूर्व मेन्दीपुर वेस्ट बंगाल
02. शेख मुशीबुर रहमान पिता शेख रेजाबुल हक उम्र 27 साल जाति मुस्लिम निवासी ग्राम गोल मांगुरी थाना पांसखुरा जिला पूर्व मेन्दीपुर वेस्ट बंगाल
03. शेख अनार अली पिता शेख अमजद अली उम्र 43 साल जाति मुस्लिम निवासी ग्राम साधुआपोता थाना पांसखुरा जिला पूर्व मेन्दीपुर वेस्ट बंगाल
04. शेख मैदुल स्माल पिता शेख बैसुरूदीन उम्र 32 साल जाति मुस्लिम निवासी ग्राम जांशाडुम्बंर थाना तोमलु जिला पूर्व मेन्दीपुर वेस्ट बंगाल
05. शेख रसीद अली पिता शेख शुक्कुर अली उम्र 30 साल जाति मुस्लिम निवासी ग्राम चिलका थाना पांसखुरा जिला पूर्व मेन्दीपुर वेस्ट बंगाल
06. शेख अब्दुल्ला पिता शेख रजब अली उम्र 49 साल जाति मुस्लिम निवासी ग्राम साधुआपोता थाना पांसखुरा जिला पूर्व मेन्दीपुर वेस्ट बंगाल
07. शेख अब्दुल रहमान पिता शेख शुक्कुर अली उम्र 28 जाति मुस्लिम साल निवासी ग्राम चिलका थाना पांसखुरा जिला पूर्व मेन्दीपुर वेस्ट बंगाल
08. रजाक अली खान पिता दिदार बोक्स खान उम्र 65 साल जाति मुस्लिम निवासी ग्राम जांशाडुम्बंर थाना तोमलु जिला पूर्व मेन्दीपुर वेस्ट बंगाल
जगदलपुर। पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा, के नेतृत्व में बस्तर पुलिस द्वारा आपराधिक तत्वों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही किया जा रहा है। वही बेसिक पुलिसिंग अन्तर्गत शांति व्यवस्था हेतु लगातार कार्यवाही कर अपराध नियंत्रण की कार्यवाही एवं शाति व्यवस्था स्थापित किया जा रहा है। जिस तारतम्य में पुलिस अधीक्षक, शलभ कुमार सिन्हा के मार्गदर्शन एवं अति0 पुलिस अधीक्षक माहेष्वर नाग एवं नगर पुलिस अधीक्षक आकाश, श्रीमाल के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी कोतवाली के नेतृत्व में आज दिनांक 09.03.2025 को शहर के संजय मार्केट क्षेत्र में पुलिस पार्टी को पेट्रोलिंग दौरान कुछ व्यक्तियो के द्वारा पुलिस पेट्रोलिंग पार्टी को देखकर अपनी उपस्थित छुपाते भागने का प्रयास कर रहे थे जिसे टीम द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया। जिनसे घुमने और छिपने का कारण पुछताछ करने पर सभी व्यक्ति सही जवाब व संतोषप्रद जवाब न देकर पुलिस को भ्रामक किया जा रहा था।
सभी अनावेदकगण जो दिगर राज्य के रहने वाले है, जिनके द्वारा कभी भी किसी घटना को अंजाम दिया जा सकता है, जिसे प्रतिबंधित करने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा 128 के तहत् इस्तगांषा तैयार कर माननीय न्यायलय में पे श किया जा रहा है।